ब्रेकिंग/भारी बारिश के चलते पाबौ ब्लॉक के बिसल्ट गांव में एक मकान हुआ जमींदोज

0
996

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/बिसल्ट(पहाड़ ख़बरसार)लगातार हो रही बारिश आफत का सबब बनती जा रही है। जहां बारिश के कारण नदी-नाले उफान में है तो वही जनपद पौड़ी की 2 दर्जन से अधिक सड़कें भारी बारिश के कारण बाधित हो गई है तो कहीं ऐसे लोग भी हैं जो इस भारी बारिश की चपेट में आकर अपना आशियाना खो चुके हैं। खबर पाबौ ब्लॉक के विशल्ड गांव से है जहां पर भारी मूसलाधार बारिश के चलते एक मकान आपदा की भेंट चढ़ गया। गनीमत यह रही कि जान का कोई नुक़सान इस दौरान नहीं हुआ। ग्रामीण महिला अनुसुइया देवी ने बताया कि जब हादसा हुआ तब वे लोग दोपहर का भोजन के करने के बाद टीवी देख रहे थे। जिसके तुरंत बाद भारी बारिश के चलते मकान का बाहरी हिस्सा टूट गया। जिसके बाद उनके द्वारा किसकी सूचना राजस्व उपनिरीक्षक श्रुति रतूड़ी जी को दी गई। राजस्व उपनिरीक्षक श्रुति रतूड़ी ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए स्थिति का जायजा लिया व रिपोर्ट आपदा प्रबंधन पौड़ी के लिए प्रेषित कर दी है ख़तरे को देखते हुए आपदा पीड़ितों को दूसरे मकान में शिफ्ट कर दिया। समाजसेवी विवेक ने बताया कि वे जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन से मांग करते हैं कि वे जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को आपदा के तहत उचित मुआवजा देने का काम करें। इसके साथ ही जब तक क्षतिग्रस्त मकान ठीक नहीं हो जाता, तब तक पीड़ित परिवार की रहने की उचित व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here