ब्रेकिंग//मनीष खंडूरी ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा,कांग्रेस में मचा हड़कंप

0
935

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

देहरादून(पहाड़ ख़बरसार)लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। पौड़ी लोकसभा सीट से प्रबल दावेदार माने जा रहे कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता मनीष खंडूरी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। मनीष खंडूरी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस्तीफे की जानकारी दी। मनीषा खंडूरी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि यह दुखद है कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने मनीष खंडूरी को सराखो पर बैठाया और अब जब कांग्रेस पार्टी को उनकी जरूरत थी तब उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है की जो भी उनके मन में चल रहा है वे पार्टी के उच्च स्तरीय नेताओं के समक्ष अपनी बात रखेंगे, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के दरवाजे उनके लिए खुले थे और खुले रहेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि भाजपा के दरवाजे मनीष खंडूरी के लिए खुले हैं इसे इससे उन्हें अंदेशा हो रहा है कि कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल न हो जाए ।उन्होंने कहा कि मरीज खंडूरी ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रवाहित होकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी और उन्हें उम्मीद है कि जिस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी ज्वाइन की, वे उसके साथ ही रहेंगे।

आपको बता दें कि खंडूरी कांग्रेस पार्टी की ओर से 2019 में पौड़ी लोक सभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें हर का सामना करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here