ब्रेकिंग//श्रीनगर गढ़वाल के डूंगरीपंत में आया भूकंप(मॉक ड्रिल),राहत बचाव की टीम मोके के लिए निकली

0
296

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/श्रीनगर(पहाड़ खबरसार)किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए आज पूरी प्रदेश भर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है इसी के मध्यनजर आज आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि श्रीनगर के डूंगरीपंत इलाके में भूकंप की सूचना है सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ पौड़ी आशीष चौहान सहित तमाम आल्हा अधिकारी कंट्रोल रूम पहुंचे वह उन्होंने कंट्रोल रूम से स्थिति का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस दौरान उन्होंने डूंगरीपंत में राहत बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश मौके पर पहुंची टीम को दिए। आपदा कन्ट्रोल रूम की सूचना के अनुसार डूंगरीपंत में भूकंप आने से दो मकान शतिग्रस्त हुए हैं जिनमें दो लोग गंभीर गायाल हुए है तो दो की इस दौरान मलवे में दबकर मृत्यु की सूचना है। राहत बचाव टीम द्वारा घटनास्थल में पहुंचकर बचाव का कार्य किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here