रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ खबरसार)आज उत्तराखण्ड संस्कृत बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हुआ जिसमें पूरे प्रदेश में भुवनेश्वरी के छात्रों का दबदबा रहा । उत्तरमध़्यमा( 12) में आयुष ममगाईं ने पूरे प्रदेश में 91% अंकों के साथ किया प्रदेश टॉप, वहीं पूर्वमध़्यमा द्वितीय वर्ष (10) वीं में 5 छात्रों ने टॉप टेन में स्थान बनाया जिसमें शशांक ने 5 वां, आदित्य गैरोला व श्रेयांश ने संयुक्त रूप से 6 वां , जबकि आदित्य थपलियाल व दिव्यांशु थपलियाल ने संयुक्त रूप से 8 वां स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय में बहुत उत्साह का माहौल रहा प्रधानाचार्य अनसुया प्रसाद सुन्दरियाल व वरिष्ठ अध्यापक नवीन जुयाल जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की छात्रों व हमारे शिक्षकों की दिनरात की मेहनत का सुखद परिणाम निकला, इस अवसर पर आचार्य नवीन ममगाँई , अनूप कुकरेती, ईशान , कमलदीप, आशीष , नीरज, अकिंत आदि अध्यापकों ने सभी छात्रों को बधाई दी, सभी अभिभावकों ने भावुक होकर गुरूजनों का धन्यवाद दिया।