रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)निकाय चुनाव 2025 में राजनीतिक पार्टियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है इसके साथ ही प्रत्याशियों द्वारा रैली के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। आज भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुषमा रावत द्वारा बद्रीनाथ धर्मशाला से लक्ष्मीनारायण मंदिर तक रोड शो कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया गया, इस दौरान उनके साथ सैकड़ो की संख्या में भाजपा की कार्यकर्ता और पद अधिकारी मौजूद रहे। सुषमा रावत ने कहा कि जिस तरह का समर्थन उन्हें मिल रहा है इससे उन्हें पूरा विश्वास है कि 25 जनवरी को आने वाले चुनाव परिणाम निश्चित तौर से भाजपा के पक्ष में होंगे और नगर पालिका अध्यक्ष सीट पर भाजपा की प्रत्याशी विजय होकर बैठेगी। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति के साथ बुजुर्गों और युवाओं का समर्थन भी लगातार उन्हें मिल रहा है और जीत के बाद वे जनता के साथ मिलकर पौड़ी को विकास की नई दिशा की ओर ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम,पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी,जिलाध्यक्ष भाजपा कमल किशोर,नीरज पांथरी,मीना राणा,महेंद्र राणा आदि भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी सुषमा रावत ने रोड शो कर किया अपना शक्ति प्रदर्शन,जताया जीत का भरोसा