रिपोर्ट/मुकेश बछेती
देहरादून(पहाड़ ख़बरसार)देहरादून स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की दिवंगत आत्मा की शांति को लेकर आयोजित शोक सभा में पौड़ी से पहुंचे विधायक राजकुमार पोरी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। इस मौके पर विधायक पोरी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास पौड़ी जिले के प्रभारी मंत्री भी थे उनके मृदु स्वभाव व कर्मठ व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने बताया कि वे एक अच्छे नेता ही नहीं बल्कि एक अच्छे मार्गदर्शक भी थे। उनके आकस्मिक निधन से पूरे प्रदेश को गहरा आघात लगा है। विधायक पोरी ने इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति को लेकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रार्थना भी की।