रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)मानसून सीजन में डीएम पौड़ी डॉ आशीष चौहान की मुहिम रंग लाती हुई दिखाई पड़ रही है। बीती दिनों डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों अधिकारियों की बैठक लेते हुए आपदा की इन कठिन परिस्थितियों में गर्भवती महिलाओं की मॉनिटरिंग करने के लिए काव्य ऐप्प पर उनकी संपूर्ण जानकारी अपलोड करने की निदेशक स्वास्थ्य विभाग को दिए थे। इसी के तहत पाबौ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले मनखोली गांव की कृष्ण भंडारी जिनकी डिलीवरी 24 अगस्त को होनी थी के ऊपर संबंधित क्षेत्र की एएनएम व सीएचओ द्वारा लगातार अपडेट रखी जा रही थी महिला की हाई रिस्क डिलीवरी को देखते हुए तुरंत ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला को जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती करवाया गया। जहां पर महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। चिकित्सा अधिकारी पाबौ डॉ पंकज सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी से मिले दिशा निर्देशों के बाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ऐसी गर्भवती महिलाओं पर लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम अपनी नजर बनाये हुए है जिनकी मानसून सीजन में डिलीवरी होनी है। उन्होंने कहा कि इसी के तहत कृष्ण भंडारी जोकि हाई रिस्क आइडेंटिटी में पाई गई,उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तुरंत ही जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया। जहां पर महिला द्वारा एक स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया गया है और दोनों ही सुरक्षित व स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि ब्लॉक के अंतर्गत लगातार गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की जानकारी भी उनके घर में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार जुताई जा रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ प्रभारी डॉ रमेश कुँवर ने बताया की काव्य ऐप्प के माध्यम से लगातार गर्भवती महिलाओं पर संबंधित क्षेत्र की एएनएम व सीएचओ द्वारा अपनी पैनी नजर रखी जा रही है उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं की स्थिति को देखते हुए उन्हें एक सप्ताह पूर्व अस्पताल में भर्ती करवा जा रहा है इसके साथ ही हाई रिस्क महिलाओं को तुरंत ही जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती करवाई जा रहा है जिससे डिलीवरी में किसी प्रकार का कोई खतरा न रहे।