माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित स्वच्छता रैली को जिला जज पौड़ी आशीष नैथानी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
51

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल आदरणीय आशीष नैथानी जी द्वारा आज पौड़ी मुख्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत में रैली आयोजन किया गया।

रैली को हरी झंडी आदरणीय आशीष नैथानी जिला जज पौड़ी द्वारा दी गई तथा पौड़ी के कंडोलिया मैदान से एजेंसी चौक से होते हुए अपर बाजार होते हुए रामलीला मैदान में रैली का समापन किया गया । रैली में पारिवारिक न्यायधीश श्री भारत भूषण पांडे,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गडवाल के सीनियर सिविल जज /सचिव श्री अकरम अली , न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी श्री प्रतीक मथेला , एएसपी पौड़ी श्री अनूप काला,अध्यक्ष नगर पालिका पौड़ी श्री यशपाल बेनाम आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here