मुख्यालय पौड़ी में आयोजित मास्टरशेफ प्रतियोगिता 2024 का हुआ समापन,नीतू एंड टीम ने जीता पहला पुरस्कार

0
153

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)मुख्यालय पौड़ी में आयोजित मास्टरशेफ पौड़ी प्रतियोगिता 2024 कार्य समापन हो गया। पहाड़ी व्यंजनों पर आधारित मास्टरशेफ प्रतियोगिता में जहां पहले स्थान पर नीतू नेगी की टीम ने जीत हासिल की तो वहीं दूसरे स्थान पर महिला सफाई समूह की टीम रही इसके साथ ही तीसरा स्थान तीलू रौतेली स्वयं सहायता समूह के नाम रहा। प्रतियोगिता में कुल 28 महिला समूहों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागी महिला समूहों को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर प्रमाण पत्र के साथ गिफ्ट भी दिया गया। आवाह्न संस्था की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण कार्यक्रम के दौरान राज्य आंदोलनकारी बीरा भंडारी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन छात्र संघ अध्यक्ष ऋत्विक असवाल द्वारा किया गया। संस्था की अध्यक्ष प्रियंका थपलियाल ने कहा कि संस्था की ओर से पहाड़ी व्यंजनों को प्रोत्साहित करने के लिए यह एक प्रयास था। संस्था की ओर से आगे भी स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इसी प्रकार से प्रयास किए जाते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here