मोहनचट्टी में मलबे में दबा नाईट पेरेडाइज कैम्प,DM व एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे स्वयं उतरे ग्राउंड जीरो पर

0
181

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)14 अगस्त को लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मोहन चट्टी के पास मलवा आने से जोगियाना मोहनचट्टी में अतिवृष्टि से भूस्खलन होने पर नाईट पेरेडाइज कैम्प उसकी चपेट में आ गया है, जिसमें कुल छ: व्यक्ति थे। सूचना पर तत्काल लक्ष्मणझूला पुलिस टीम मय SDRF टीम रेस्क्यू हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जिसमें से एक बच्ची कृतिका वर्मा (उम्र-10 वर्ष) पुत्री कमल वर्मा को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। रेस्क्यू टीमों को मूसलाधार वर्षा व जगह-जगह मलबे से मार्ग बाधित होने के कारण घटनास्थल तक पहुचने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा।

श्रीमान जिलाधिकारी पौड़ी डा0 श्री आशीष चौहान व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के दिशा निर्देशन में स्थानीय पुलिस टीम व SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर लापता लोगों की गहन सर्च आभियान जारी है।

शव बरामद
1.मोंटी वर्मा उम्र 24 वर्ष।

लापता व्यक्तियों के नाम/पता

  1. कमल वर्मा (उम्र 39 वर्ष) Huda सेक्टर 05 कुरुक्षेत्र हरियाणा।
  2. निशा पत्नी कमल वर्मा उम्र 37 वर्ष
  3. निर्मित पुत्र कमल वर्मा उम्र 11वर्ष
    4.निशान्त वर्मा (उम्र-18 वर्ष) पुत्र रवि वर्मा

उपरोक्त सभी मकान नम्बर 1796 हुड्डा सेक्टर-5, कुरुक्षेत्र हरियाणा के निवासी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here