रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)आज श्री नीलकंठ कांवड़ यात्रा में जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत परमार्थ घाट पर ड्यूटीरत पुलिस कार्मिकों को गश्त के दौरान एक बच्चा अकेले में रोता हुआ मिला।
पुलिस कर्मियों द्वारा बच्चे के सम्बन्ध में आस-पास के क्षेत्र में खोजबीन तथा पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से एनाउन्समेंट किया तो उस बच्चे की माता एवं परिजनों के आने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे राजस्थान से श्री नीलकंठ दर्शन करने आये हैं तथा परमार्थ घाट में आरती के दौरान भीड़ में उनका बच्चा गौरव (उम्र 4 वर्ष) उनसे बिछुड़ गया था। पौड़ी पुलिस द्वारा बिछड़े बच्चे को परिजनों के सुपर्द किया गया| जिगर का टुकड़ा पाकर परिजनों द्वारा ड्यूटीरत पुलिस कार्मिकों को ढ़ेर सारी दुआएं दी।