रिपोर्ट/मुकेश बछेती
अपने जिगर के टुकड़े के अपने पास पाकर परिजनों नें जताया पौड़ी पुलिस का आभार।
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)बीती रात्रि को कोतवाली श्रीनगर पुलिस को दौराने गश्त एक युवती श्रीकोट श्रीनगर में अकेले घुमते हुये दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुये सुरक्षा की दृष्टि से महिला हेल्प डेस्क थाना श्रीनगर में लाया गया जहाँ पूछने पर युवती पुलिस को पहले गुमराह करती रही तत्पश्चात गहनता से पूछताछ करने पर युवती ने अपना नाम कशिश पुत्री सन्तोष, निवासी मणी चौरास थाना कीर्तिनगर जनपद टिहरी गढवाल बताया।
साथ ही बताया की उसकी अपने भाई से मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया था जिस कारण वह घर से बिना बताये निकल गयी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा युवती द्बारा बताये गये मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर परिजनों को थाने बुलाकर युवती के सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।