रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विकासखंड पाबौ की सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में रावत परिवार कोटली ओर से भगवान राम के 2 दिन पाठ के बाद आज विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता भरत रावत ने बताया कि आज अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की शुभ अवसर रावत परिवार कोटली के सौजन्य से सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में दो दिन के पाठ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। रावत ने बताया कि प्रभु प्रेमी सी चरणों में भगवान राम का प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में पधारे। उन्होंने बताया कि भंडारे का आयोजन रामलला के विराजमान के बाद दोपहर एक बजे से शुरू किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर पधारने के लिए कोटली ग्राम सभा की ओर से सभी को निमंत्रण भी दिया है। उन्होंने कहा यह बड़े गौरव का विषय है कि आज रामलला अपने वास्तविक स्थान पर विराजमान हो रहे हैं जिससे उनकी ग्राम सभा सहित पूरे प्रदेश व देश में खुशी की लहर है उन्होंने बताया कि इस अवसर पर रात्रि को आज दीप उत्सव भी उनकी ग्राम सभा में मनाया जाएगा।