रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग 121 पाबौ-पैठाणी त्रिपालीसेण के बीच डामरीकरण का काम करवाया जा रहा है यह काम देहरादून की एक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। डामरीकरण की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 121 को सुबह से लेकर शाम तक के लिए बंद किया जा रहा है। जिसपर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप नेगी (राठी) ने सवाल खड़े किए हैं।

प्रदीप नेगी (राठी) ने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रीय राजमार्ग 121 को बुवाखाल से पाबौ के चोपड़ियो में बंद किया जा रहा है। जो कि खुलेआम नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करने की परमिशन बहुत ही विकट परिस्थितियों में जिला अधिकारी के द्वारा दी जा सकती है। मगर वर्तमान में जिला अधिकारी से डामरीकरण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करने की कोई परमिशन नही ली गई है

राठी ने कहा कि मार्ग बंद होने से पौड़ी जाने वाले या फिर देहरादून इत्यादि जगह का रुख करने वाले लोगों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिला प्रशासन निजी कंपनी की मनमानी को देखते हुए उस पर अपना कड़ा रुख अपनाएं। जिससे सुबह से लेकर शाम तक बंद हो रहे राष्ट्रीय राजमार्ग को खोला जा सके और आमजन को होने वाली दिक्कतों का निस्तारण किया जा सके।।