रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)पाबौ के खूंडेश्वर मैदान में चल रहे स्वर्गीय प्रताप सिंह व स्वर्गीय रोहित सिंह नेगी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 के लिए चौथी टीम के रूप में चोपड़िया फुटबॉल क्लब ने अपना टिकट पक्का कर लिया । मंगलवार को खेले गए चौथे रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चोपड़ियो फुटबॉल क्लब की टीम ने पेनल्टी शूटआउट की माध्यम से कोटा फुटबॉल क्लब को 5-4 से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट पक्का किया। बेहद ही रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमें दोनों हाफ तक कोई गोल नहीं कर पाई। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से मैच का निर्णय हुआ। जिसमें चोपड़ियो फुटबॉल क्लब की टीम ने 5-4 से मुकाबला अपने नाम कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इससे पूर्व टिहरी ने क्यार्क को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया, तो कंडोलिया ट्रेनिस में ओझली की टीम को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपने दावेदारी पेश की। जबकि बीपी एड पैठाणी की टीम ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में कालागढ़ की टीम को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपने देवदारी पेश की। पाबौ खेल समिति के अध्यक्ष कर्मवीर भंडारी ने बताया की पहला सेमीफाइनल बुधवार यानी आज बीपीएड पैठाणी व कंडोलिया ट्रेनिस के बीच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि वीरवार को दूसरा सेमीफाइनल चोपड़ियो फुटबॉल क्लब व टिहरी के बीच खेला जाएगा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जितेंद्र नेगी ने मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान दीपक रावत, दिनेश बिष्ट, सुरेंद्र सिंह रावत, राकेश कठैत, राकेश मोहन बलोदी, मातवर सिंह चौहान, भरत सिंह रावत, सुधीर रावत आदि मौजूद रहे।