विगत 07 वर्षों से फरार चल रहे 02 वारण्टियों को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
182

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु दिये गये कड़े निर्देशों के क्रम में-

➡️ जनपद की श्रीनगर पुलिस ने माननीय न्यायालय जे0एम0 श्रीनगर द्वारा जारी वाद संख्या 228/2016, धारा- 138 NI ACT से सम्बन्धित महिला अभियुक्त सरस्वती देवी पत्नी स्व0 मुन्नालाल, निवासी डेम कालोनी, एजेंसी मोहल्ला, श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार करते हुये नियमानुसार आवश्यक वैधानिक की गयी।

➡️ इसी प्रकार जनपद की लक्ष्मणझूला पुलिस ने माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पौड़ी गढ़वाल द्वारा जारी वाद संख्या-360/ 2019, धारा- 138 NI ACT से सम्बन्धित अभियुक्त संदीप नेगी पुत्र उदय सिंह नेगी, निवासी धर्मपुर, जनपद देहरादून को गिरफ्तार करते हुये नियमानुसार आवश्यक वैधानिक की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here