रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/कोटद्वार(पहाड़ ख़बरसार)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेत चौबे के आदेश के अनुपालन में संपूर्ण जनपद में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दुगड्डा चौकी प्रभारी सूरत शर्मा ने बताया कि आज दुगड्डा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दुगड्डा बैरियर पर मारुति कार UK-15A-5818 के चालक चंद्रप्रकाश निवासी झंडी चौड पश्चिम कलालघाटी थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल को शराब पीकर वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा जिससे वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा