रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र पाबौ में किया गया। जिसमें ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले विभिन्न जूनियर हाई स्कूल के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। सपनों की उड़ान कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने खेलकूद, कला व संस्कृति का कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय आने वाली प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।





जूनियर हाई स्कूल मड़कोली की राधिका भंडारी पुत्री इवान भंडारी ने सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके मद्देनजर उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ मनेंद्र तिवारी ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल शिक्षा विभाग की है। जिनके तत्वधान में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निकल कर बाहर आती है जिससे बच्चों के अंदर पनप रही हिचकिचाहट दूर होती है और वे अपने अंदर की प्रतिभा को बाहर निकालते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन लगातार समय अंतराल पर किया जाना चाहिए। जिससे अलग-अलग प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागी निकल कर बाहर आए। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।