सावधान ! साइबर ठगों द्वारा अब टैन्ट बुकिंग के नाम पर की जा रही साइबर ठगी

0
74

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)

पौड़ी साइबर सेल ने साइबर ठगों के झांसे में आए 04 व्यक्तियों के खातों में वापस करायी ₹78,634 /- की धनराशि

प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री सुखवीर सिंह द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु गठित साइबर सेल को जनपद में साइबर फ्रॉड सम्बन्धी किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण में साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के खातों में धनराशि वापस कराए जाने एवं आम जनमानस को साइबर अपराध से सुरक्षा हेतु लगातार जागरूक करते हुए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-

𝘾𝙖𝙨𝙚 1-
दिनांक- 03.012.2022 को आवेदक अभिषेक, निवासी-नन्दपुर, पोस्ट पदमपुर, मोटाढाक, थाना कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा टैन्ट बुकिंग का झांसा देकर आवेदक से ₹ 54,892/- ऑनलाइन ठगी की गयी। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹46,000/- धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी।
𝘾𝙖𝙨𝙚 2-
दिनांक- 23.01.2023 को आवेदक हर्षिल भण्डारी, निवासी-मनोहर नगर, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को झांसा देकर ₹11000/- की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹11,000/- की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी।
𝘾𝙖𝙨𝙚 3-
दिनांक- 06.01.2023 को आवेदक दीपक ध्यानी, निवासी-पौडी, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को झांसा देकर ₹20,000/- की धनराशि की ऑनलइन ठगी की गयी है । साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹10,000/-की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी ।
𝘾𝙖𝙨𝙚 4-
दिनांक-06.02.2023 को आवेदक जितेन्द्र, निवासी-शिवपुर, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि आवेदक द्वारा सहवन से अपनी सैलरी ₹11634/- को गलत खाते में ट्रांजिक्शन की गयी। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी ₹11,634/- की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी।

उपरोक्त व्यक्तियों की धनराशि को उनके खातों में वापस करायी गयी। जो कि आवेदकों के खातों में प्राप्त हो चुकी है। जिसके सम्बन्ध में आवेदकों द्वारा पौड़ी पुलिस का धन्यवाद किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की आम जनमानस से अपीलः-
◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
◆ किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
◆ अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स ऑफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।
◆ अन्जान QR Code स्कैन ना करें।
◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
◆ यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

साइबर पुलिस टीमः-
1.निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह खोलिया (प्रभारी साईबर सैल)
2.उपनिरीक्षक श्री जयपाल सिंह चौहान
3.मुख्य आरक्षी 210 ना0पु0 उत्तम सिंह
4.आरक्षी 284 स0पु0 अरविन्द राय
5.महिला मुख्य आरक्षी 194 ना0पु0 विमला नेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here