स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश में पाबौ में संचालित निजी पैथोलॉजी केंद्रों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया निरीक्षण

0
220

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ//प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देश में जनपद पौड़ी में संचालित निजी पैथोलॉजी केंद्रों का लगातार सत्यापन किया जा रहा है। बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वर्षाकाल का हवाला देते हुए जल जनित संचारी रोगों के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए ये निर्देश दिए थे। आदेश में साफ लिखा था कि वर्तमान में आम मानस राजकीय चिकित्सालय से इतर निजी पैथोलॉजी केंद्रों पर अपनी रक्त जांच करवा रहे हैं। उनका कहना था कि जनपद में जनता को रक्त जांच में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो तथा उनकी जांच सही निजी पैथोलॉजी केंद्रों में ही हो इसको देखते हुए उनके द्वारा जनपद में संचालित सभी निजी पैथोलॉजी केंद्रों व ब्लड कलेक्शन केंद्रों की जांच हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में ब्लॉक वार समितियां का गठन भी किया गया है जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के साथ संबंधित क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी, फॉर्मिस्ट, लैब टेक्नीशियन को समिति में रखा गया है यह समिति अपने क्षेत्र के अंतर्गत संचालित निजी पैथोलॉजी लैब व ब्लड कलेक्शन केंद्रों की जांच कर इसकी आख्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। इसी के तहत आज पाबौ ब्लॉक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश कुँवर के नेतृत्व में चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज सिंह व समिति के अन्य नमिता सदस्यों द्वारा पाबौ में संचालित निजी पैथोलॉजी केंद्र की जांच की गई । चिकित्सा अधिकारी पाबौ डॉ पंकज सिंह ने बताया की जांच के उपरांत आख्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी को प्रेषित कर दी गई है उन्होंने बताया की जांच के उपरांत जो भी संवैधानिक कार्रवाई होगी वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों में की जाएगी। उन्होंने कहा यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। जिससे जनता, राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व सही पैथोलॉजी केंद्रों में ही अपनी जांच करवा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here