23 जनवरी को विभिन्न योजनाओं का पाबौ शिलान्यास करेंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत

0
79

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन रावत 23 जनवरी को अपनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पाबौ में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की मंडल अध्यक्ष पाबौ नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया की स्वास्थ्य मंत्री अपने दौरे के दौरान विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया की स्वास्थ्य मंत्री राजकीय महाविद्यालय पाबौ के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी इस दौरान करेंगे, इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय पाबौ के छात्रावास का शिलान्यास भी उनके द्वारा किया जाएगा जबकि 86 गांव हेतु पाबौ बिडोलस्यं ग्राम समूह पेयजल पंपिंग योजना का शिलान्यास भी स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा 23 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने कहा इज़के साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज बिसल्ट की प्रयोगशाला का शिलान्यास तो राजकीय प्राथमिक विद्यालय सपलोड़ी के मरम्मत व सौंदर्य करण का शिलान्यास भी उनके द्वारा किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि दौरान हुए अयोध्या में श्री राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में खंडेश्वर मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी वे प्रतिभा करेंगे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायिका श्रीमती हेमा करासी अपनी सुंदर प्रस्तुति देंगी भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न शिविरों का भी आयोजन खूंडेश्वर मैदान में किया जाएगा, साथ ही संबंधित विभागों द्वारा खूंडेश्वर मैदान में अपने-अपने विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे और आम जनता को राज्य सरकार व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील ब्लॉक वसियों से की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here