Home Blog Page 2

पाबौ में शतप्रतिशत महिलाओं की हुई एनीमिया जांच

0
  • रिपोर्ट/मुकेश बछेती


  • पाबौ// पाबौ में पल्स एनीमिया महाअभियान शुरू हो गया है। यह अभियान आगामी 10 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य केंद्रों व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में पंजीकृत 78 गर्भवती महिलाओं की एनीमिया जांच एवं निःशुल्क उपचार मुहैया करवाया गया।
  • ब्लॉक मैनेजर पाबौ अरुण पोखरियाल ने बताया कि पाबौ ब्लॉक में रजिस्टर पंजीकृत सभी 78 गर्भवती सभी महिलाओं की एनीमिया जांच व निशुल्क उपचार करवाया जा चुका है उन्होंने कहा कि यह अभियान 10 फरवरी तक लगातार जारी रहेगा, इस बीच कोई नई गर्भवती महिला पंजीकृत होती है तो उन्हें भी इस दायरे में लेकर निशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पाबौ ब्लॉक में सत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की एनीमिया जांच व निशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा चुका है उन्होंने कहा कि इससे जच्चा व बच्चा दोनों के शरीर में खून की कमी से होने वाली बीमारियों का समय पर निदान होगा।
  • उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के दौरान एनीमिया मां व बच्चे के स्वास्थ्य
    पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इससे शिशु का कम वजन होना, समय से पहले प्रसव के साथ ही विभिन्न जटिलताएं भी हो सकती है। इसके निदान के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है।

 

दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में पाबौ पुलिस ने लगाए कॉन्वेक्स मिरर

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

 

पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के दिशा निर्देशों के बाद जनपद पुलिस द्वारा लगातार ऐसे खतरनाक मोड़ो व अंधे मोड़ों का चयन किया जा रहा है जहां पर दुर्घटनाओं की अधिक संभावना बनी रहती है या फिर जहां पर पिछले कुछ समय में सबसे अधिक दुर्घटना सामने आई है। इसी को देखते हुए पाबौ पुलिस के सौजन्य से ऐसे अंधे मोड़ों को चिन्हित कर ऐसे मोड़ों पर कॉन्वेक्स मिरर लगाई जा रहे हैं जहां पर दुर्घटनाओं की संभावना अधिक बनी रहती है बुधवार को चौकी प्रभारी पाबौ नवीन पुरोहित के नेतृत्व में चिन्हित ऐसे चार स्थानों में कॉन्वेक्स मिरर लगाए गए। चौकी प्रभारी पाबौ नवीन पुरोहित ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिली दिशा निर्देशों के बाद खतरनाक मोड़ों को चिन्हित किया गया है जिसके बाद पाबौ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार जगहों पर कॉन्वेक्स मिरर पाबौ पुलिस के सोजन्य से लगाए गए हैं उन्होंने कहा कि आगे भविष्य में भी खतरनाक मोड़ को चिन्हित किया जाएगा जहां पर कॉन्वेक्स मिरर लगाए जाएंगे, जिससे दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा इस दौरान बारूदत्त शर्मा व अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे।

CMO पौड़ी प्रवीण कुमार ने किया राष्ट्रीय खेल स्थल फूलचट्टी व शिवपुरी का स्थलीय निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) प्रवीण कुमार ने आज पौड़ी गढ़वाल के राष्ट्रीय खेल स्थल फूलचट्टी और शिवपुरी का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और मजबूत रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

सीएमओ ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन खेल स्थलों पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में खिलाड़ियों को त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के लिए यह गर्व का विषय है कि राज्य को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है। साथ ही, जनपद पौड़ी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है कि यहां के हिस्से में भी राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन से जिले को विशेष पहचान मिलेगी और विकास को भी गति मिलेगी।

ब्रेकिंग//पौड़ी में गुरु शिष्या के रिश्ते हुए कलंकित,शिक्षकों पर लगा नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) उत्तराखंड में गुरु शिष्या के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. यह मामला पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज का है. जहां स्कूल में तैनात दो शिक्षकों के खिलाफ एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, छात्रा के साथ छेड़छाड़ का प्रयास का मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. साथ ही मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दो शिक्षकों पर अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का प्रयास करने का आरोप: दरअसल, 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने धुमाकोट थाने में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के साथ स्कूल के दो शिक्षकों ने अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का प्रयास किया. साथ ही यह बात किसी को बताने पर फेल करने की धमकी भी दी. पीड़िता का आरोप है कि 28 दिसंबर 2024 को एक शिक्षक ने छेड़खानी का प्रयास किया. इसके बाद 31 दिसंबर 2024 को दूसरे शिक्षक ने भी अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का प्रयास किया.

 

वहीं, इस घटना के बाद छात्रा गुमसुम रहने लगी. साथ ही स्कूल जाने से भी मना करने लगी. ऐसे में 22 जनवरी 2024 को जब छात्रा स्कूल जाने से मना करने लगी तो परिजनों ने जोर डालकर इसका कारण पूछा. तब छात्रा ने आपबीती बताई और शिक्षकों के काले करतूतों को भी उजागर किया. जिस सुन छात्रा के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद परिजन सीधे धुमाकोट थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

फिलहाल, पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद दोनों शिक्षकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक अभिभावक अध्यापक संघ के माध्यम से स्कूल में नियुक्त किए गए थे. शिक्षा विभाग ने भी इस मामले में जांच शुरू करने और दोषी पाए जाने पर शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि धुमाकोट थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला काफी गंभीर है, ऐसे में मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. दोनों शिक्षकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं के तहत केस पंजीकृत किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ताकि, आरोपों की पूरी तरह से पुष्टि हो सके और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जा सकें.

ब्रेकिंग//पौड़ी में निकाय चुनाव की ड्यूटी पर आए वाहन चालक की हुई मौत, परिवार में छाया मातम

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)निकाय चुनाव में ड्यूटी पर आया वाहन चालक की सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत अवस्था में मिलने के बाद उसकी जिला अस्पताल पौड़ी में मौत हो गई. डॉक्टरों ने चालक की मृत्यु का कारण हृदयगति रुकना बताया है. घटना पौड़ी के सर्किट हाउस के पास की है.

गौर हो कि निकाय चुनाव में ड्यूटी पर आया वाहन चालक नंदलाल सर्किट हाउस के पास अपना वाहन खड़ा कर रहा था. स्थानीय लोगों ने उन्हें अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने चालक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद चालक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. डॉक्टरों ने चालक की मृत्यु का कारण हृदयगति रुकना बताया है.

एसएसआई वेद प्रकाश ने जानकारी दी कि पौड़ी के केवर्स गांव के निवासी 32 वर्षीय नंदू उर्फ नंद लाल, जो पेशे से वाहन चालक था, उसकी ड्यूटी निकाय चुनाव के दौरान एक लाइजनिंग अफसर के साथ लगी हुई थी. लेकिन गाड़ी खड़ी करने के बाद वो अचेत अवस्था में मिला, जिसके बाद उसको हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पाबौ के धारकोट में आयोजित हुआ सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

 

पाबौ//पाबौ विकासखंड के धारकोट में आयोजित “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी प्रवीण कुमार पौड़ी ने की। इस कार्यक्रम के दौरान, जनसामान्य ने अपनी समस्याएं साझा की, जिन्हें संबंधित विभाग के कर्मचारियों द्वारा समाधान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवरों के आतंक के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया। इस दौरान ग्रामीण महिला कविता देवी ने कहा कि उनके द्वारा लगातार अपने गांव के खेतों को चलता किया जा रहा है। मगर जंगली जानवर को आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि जंगली जानवर गांव में कुछ होने नहीं देते, इसके साथ ही ग्रामीणों ने गांव के मार्ग को दुरुस्त करने की मांग भी कार्यक्रम के दौरान राखी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी प्रवीण कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ग्रामीणों को द्वारा इस दौरान नहीं रखी, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाएं क्षेत्र में बेहतर है इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी गांव से कुछ दूरी पर है जिसका लाभ ग्रामीण उठाते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण द्वारा जंगली जानवरों के आतंक व सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की मांग इस दौरान उनके समक्ष रखी गई है उन्होंने बताया कि उनके द्वारा संबंधित विभाग को इस संबंध में अवगत कराते भी जल्द कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया जाएगा।

इस दौरान डॉ पंकज रविंद्र डोगरा आदि अन्य विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में आयोजित हुआ नसबंदी पखवाड़ा

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

 

पाबौ//सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में आयोजित नसबंदी पखवाड़ा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें कुल 26 लाभार्थियों ने भाग लिया। इनमें से तीन लाभार्थियों को चिकित्सकीय जांच के बाद नसबंदी के लिए अनुपयुक्त पाया गया, जबकि 24 लाभार्थियों की सफलतापूर्वक नसबंदी की गई।

इस आयोजन में बीएड अस्पताल श्रीनगर से आए डॉक्टर नीतीश ने बताया कि जांच के दौरान दो लाभार्थियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जिससे वे इस कैंप का लाभ नहीं ले सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ मिल सके। आयोजन का उद्देश्य समुदाय में स्वास्थ्य और जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

डॉक्टर नीतीश ने बताया इस प्रकार के शिविर न केवल लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचाने में मदद करते हैं, बल्कि जनसंख्या नियंत्रण और जागरूकता बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। इस पहल से समाज में परिवार नियोजन और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिलेगा।

भविष्य में इस तरह के और आयोजन से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा और समुदाय को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के प्रति जागरूक किया जा सकेगा। इस दौरान ब्लॉक मैनेजर पाबौ अरुण पोखरियाल, शरद थपलियाल, आशीष रावत आदि मौजूद रहे

भाजपा प्रत्याशी सुषमा रावत ने रोड शो कर किया अपना शक्ति प्रदर्शन,जताया जीत का भरोसा

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)निकाय चुनाव 2025 में राजनीतिक पार्टियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है इसके साथ ही प्रत्याशियों द्वारा रैली के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। आज भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुषमा रावत द्वारा बद्रीनाथ धर्मशाला से लक्ष्मीनारायण मंदिर तक रोड शो कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया गया, इस दौरान उनके साथ सैकड़ो की संख्या में भाजपा की कार्यकर्ता और पद अधिकारी मौजूद रहे। सुषमा रावत ने कहा कि जिस तरह का समर्थन उन्हें मिल रहा है इससे उन्हें पूरा विश्वास है कि 25 जनवरी को आने वाले चुनाव परिणाम निश्चित तौर से भाजपा के पक्ष में होंगे और नगर पालिका अध्यक्ष सीट पर भाजपा की प्रत्याशी विजय होकर बैठेगी। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति के साथ बुजुर्गों और युवाओं का समर्थन भी लगातार उन्हें मिल रहा है और जीत के बाद वे जनता के साथ मिलकर पौड़ी को विकास की नई दिशा की ओर ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम,पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी,जिलाध्यक्ष भाजपा कमल किशोर,नीरज पांथरी,मीना राणा,महेंद्र राणा आदि भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी सुषमा रावत ने रोड शो कर किया अपना शक्ति प्रदर्शन,जताया जीत का भरोसा

ठंड के मौषम में पाबौ पुलिस ने क्षेत्र के बेसहारा बुजुर्गों का जाना कुशलक्षेम,वितरित की राशन

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर बेसहारा गरीब एंव बुजुर्ग लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है।
इसी के मध्यनजर आज पाबौ चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित के नेर्तत्व में उनकी टीम द्वारा पाबौ ब्लाक के पाबौ गांव, विडोली,चमगांव में जाकर बेसहारा गरीब एंव बुजुर्ग लोगों को मुफ्त राशन वितरण किया गया साथ ही उनके स्वास्थ्य संबंधी व अन्य समस्याओं के बारे चर्चा की गयी। इस दौरान पुलिस द्वारा सभी को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। चौकी प्रभारी पाबौ नवीन पुरोहित ने कहा कि पुलिस कप्तान से मिले दिशा निर्देश के बाद लगातार ठंड के मौषम में बुजुर्ग व असहाय लोगों की मदद की जा रही है,जो अकेले जीवन यापन करने के लिए मजबूर है, उन्होंने कहा कि यहां अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा जिससे क्षेत्र के बुजुर्ग व असहाय लोगों की मदद की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे बुजुर्ग व असहाय लोगों के लिए ठंड से बचने के लिए कंबल की व्यवस्था भी पुलिस द्वारा की जा रही है जिससे ठंड के इस मौसम में किसी को स्वास्थ्य से संबंधित कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने सामाजिक कार्यों का निर्वहन करने वाली सामाजिक लोगों से भी अपील की है कि वे भी ऐसे लोगों की मदद करने के लिए आगे आये, जिससे ऐसे लोगों को ठंड के मौसम में राहत दी जा सकेगी।
इस दौरान पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल बारू दत्त शर्मा भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!