Home Blog Page 3

मिशन लाइफ के तहत ग्रामसभा नोगाव व तिमली में वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को पर्यावरण व ऊर्जा संरक्षण के लिए किया गया जागरूक

0

ब्यूरो रिपोर्ट (पहाड़ खबरसार)

पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)वन विभाग द्वारा इन दिनों मिशन लाइफ के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जनपद पौड़ी के विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाले गांवों में किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर ग्रामसभा नोगाव व तिमली में वन विभाग की कार्मिकों द्वारा गांव के प्रधान की अध्यक्षता में मिशन लाइफ के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गांव में किया गया। जिसमें ग्रामीणों को मिशन लाइफ के तहत ऊर्जा संरक्षण, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, पानी की बचत करने व वन्यजीव एवं पर्यावरण की रक्षा करने से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई। वन दरोगा सतीश शाह ने बताया कि वन विभाग द्वारा इन दिनों मिशन लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी के मध्यनजर आज ग्रामसभा नोगाव व तिमली में वन विभाग की कार्मिकों द्वारा ग्रामीणों को मिशन के तहत ऊर्जा संरक्षण, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, पानी की बचत करने आदि के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया ग्रामीणों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान को घर-घर व गांव-गांव पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके ऊपर वन विभाग द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में ग्रामसभा के समस्त ग्रामीण व अन्य वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

मिशन लाइफ के तहत रा० उ० मा० वि०,कण्डेरी में वन विभाग के कार्मिकों द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

ब्यूरो रिपोर्ट पहाड़ ख़बरसार

पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)वन विभाग द्वारा इन दिनों मिशन लाइफ के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जनपद पौड़ी के विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाले विद्यालय में किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंडेरी में वन विभाग की कार्मिकों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में मिशन लाइफ के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मिशन लाइफ के तहत ऊर्जा संरक्षण, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, पानी की बचत करने व वन्यजीव एवं पर्यावरण की रक्षा करने से संबंधित जानकारी बच्चों को उपलब्ध कराई गई। वन दरोगा सतीश शाह ने बताया कि वन विभाग द्वारा इन दिनों मिशन लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी के मध्यनजर आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंडेरी में विद्यालय के बच्चों को मिशन के तहत ऊर्जा संरक्षण, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, पानी की बचत करने आदि के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया बच्चों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान को घर-घर व गांव-गांव पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके ऊपर वन विभाग द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राएं शिक्षक वर्ग व अन्य वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

गौ रक्षा बजरंग फोर्स के बिट्टू बजरंगी ने पौड़ी पहुँचकर दी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम को चेतावनी, नहीं रुकवाया विवाह तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

0

ब्यूरो रिपोर्ट पहाड़ ख़बरसार

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)बेटी को दूसरे समुदाय में ब्याहने के मुद्दे पर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम को घेरने गौ रक्षा बजरंग फोर्स उनके कार्यालय में धमक गई उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने अपनी बेटी की शादी स्थगित नहीं की तो वे तंबू उखाड़ने 26 मई को ही पौड़ी पहुंच जाएंगे गौरतलब है कि पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की शादी दूसरे समुदाय के युवक के साथ 27-28 मई को प्रस्तावित है। जिसके कार्ड सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं। जगह-जगह विरोध के चलते फरीदाबाद हरियाणा से भी गौरक्षा बजरंग फोर्स का दल बिट्टू बजरंगी के नेतृत्व में नगर पालिका कार्यालय में पहुंचा और वहां पर उन्होंने अध्यक्ष यशपाल बेनाम के न मिलने पर उन्होंने चेतावनी दी कि यशपाल बेनाम सार्वजनिक रूप से आयोजित विवाह समारोह को तत्काल निरस्त करें अन्यथा की स्थिति में बजरंग फोर्स इसका पुरजोर विरोध करेगी उन्होंने धमकी दी कि आज तो वह वापस लौट रहे हैं लेकिन वे अपनी फोर्स के साथ 26 मई को पौड़ी मुख्यालय पहुंचेंगे और जहां पर भी शादी समारोह प्रस्तावित है उसके तंबू उखाड़ कर फेंक देंगे। बजरंग फोर्स ने इस मामले में जिलाधिकारी गढ़वाल को भी एक ज्ञापन सौंपा एक प्रयास संगठन के बैनर तले पौड़ी पहुंचे दर्जनों की संख्या में फोर्स के सदस्यों ने पौड़ी पहुंच कर अपना विरोध दर्ज किया।

ब्रेकिंग/पौड़ी-कोटद्वार रोड़ पर दुगड्डा के समीप अनियंत्रित होगा खाई में गिरा सब्जी से भरा ट्रक,दुगड्डा पुलिस ने किया सफल रेस्क्य

0

ब्यौरों रिपोर्ट पहाड़ ख़बरसार

कोटद्वार/दुगड्डा(पहाड़ ख़बरसार)आज सुबह 6 बजे के लगभग दुगड्डा से 2 किलोमीटर आगे फतेहपुर रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसकी सूचना एक राहगीर व्यक्ति द्वारा पुलिस चेक पोस्ट दुगड्डा पर दी गई । जिस सूचना पर पुलिस चौकी दुगड्डा द्वारा एनएच मार्ग से करीब 200 मीटर खाई /खोह नदी में गिरे वाहन संख्या uk06 सीए- 1227 के चालक कुलदीप सिंह पुत्र गणेश ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल, जो गंभीर रूप से घायल हो गया था,पुलिस द्वारा दुर्घटना स्थल से रेस्क्यू कर घायलों को उपचार हेतु 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। उक्त ट्रक कोटद्वार से पाबौ राशन लेकर जा रहा था। चौकी प्रभारी दुगड्डा सूरज शर्मा ने बताया कि घायल व्यक्ति का रेस्क्यू कर लिया गया है और उसका उपचार सरकारी अस्पताल अस्पताल में किया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा आगामी G20 की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत व्यापारियों के साथ कि गई बैठक

0

ब्यूरो रिपोर्ट पहाड़ ख़बरसार

G20 कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण कार्यक्रम क्षेत्र रहेगा जीरो जोन।
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)
जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आगामी G20 कार्यक्रम के दृष्टिगत थाना लक्ष्मणझूला के परमार्थ में आरती एवं रात्रि भोज का आयोजन होना है। जिस हेतु सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सम्पूर्ण क्षेत्र को 05 जोन 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।

➡️जिसमें 05-अपर पुलिस अधीक्षक, 08-क्षेत्राधिकारी, 10-निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 47-उपनिरीक्षक, 10-महिला उपनिरीक्षक, 206 आरक्षी, 2 कम्पनी 1 प्लाटून पीएसी, 03-एसडीआरएफ टीम, 03-टीम जल पुलिस, बीडीएस, फायर सर्विस टीम की ड्यूटी लगायी गयी है।

➡️कार्यक्रम के दौरान जीरो जोन व अन्य व्यस्थाओं के सम्बन्ध में थाना लक्ष्मणझूला परिसर में स्थानीय व्यापारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान व्यापारियों एवं स्थानीय व्यक्तियों द्वारा जो समस्यायें उजागर एवं रखी गयी उनके निस्तारण हेतु क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को तत्काल अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया।

➡️दिनांक 24.05.2023 से अपराहन 13.00 बजे से रात्रि 22.30 बजे तक सम्पूर्ण कार्यक्रम क्षेत्र रहेगा जीरो जोन। इसी प्रकार दिनांक 23.05.2023 रिहर्सल के दौरान भी यह क्षेत्र जीरो जोन रहेगा। क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला क्षेत्र के सभी लोगों को इस सम्बन्ध में समय से अवगत करायेंगे।

➡️G20 कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मणझूला के स्थानीय निवासियों को किसी आपातकालीन स्थिति में आवागमन के सम्बन्ध में प्रशासन से नियमानुसार वार्तालाप की जायेगी।

DM पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने ली जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक, कार्य की धीमी कार्य प्रगति पर डीएम ने लगाई अधिकारियों को जमकर फटकार

0

ब्यूरो रिपोर्ट

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने पेयजल निगम, जल संस्थान व संबंधित अधिकारियों को दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष शेष कार्याे को 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जल निगम को सभी अधिशासी अभियंताओं के स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए प्रतिदिन हो रहे कार्यों की फोटोग्राफ के साथ विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कार्यों में तेजी न लाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण नहीं करते हैं तो उनकी सैलरी पर रोक लगा दी जाएगी।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत कुल 2764 कार्यों में से 2746 के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण तथा 1852 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शेष कार्यों को 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत गठित जिला स्तरीय
वन भूमि संबंधित जिला स्तरीय समिति को अधिकार है कि बूनियादी सुविधाओं के क्रियान्वयन हेतु एक हेक्टर से कम वन भूमि पर यदि 75 से कम पेड़ आ रहे हैं तो ऐसे स्थिति में समिति पेड़ों के कटान का निर्णय लेने में सक्षम है। इसी के तहत वन भूमि में जल जीवन मिशन के 10 कार्यो में से 2 अलग-अलग स्थान भेडाहंसूड़ी में 37 व कर्ति कोठार में 43 पेड़ आ रहे हैं। बैठक में समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि संबंधित दो स्थानों पर एक हैक्टर से कम भूमि तथा 75 से कम पेड़ों के कटान की कार्यवाही आगे बड़ायी जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, डीएफओ स्वप्निल अनिरूद्व, अधीक्षण अभियंता पेजयल निगम, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान प्रवीण सैनी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी एस0के0 रॉय, जल निगम पौड़ी बीरेंद्र भट्ट, श्रीनगर दिशा, पीएम स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकरी उपस्थित थे।

*28 मई को होने वाले पल्स पोलियो अभियान के मद्देनजर जनपद में 62 सौ से अधिक बच्चों को खुराक पिलाने का रखा गया लक्ष्य-डॉ प्रवीण कुमार,CMO*

0

ब्यूरो रिपोर्ट पहाड़ ख़बरसार

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगामी 28 मई 2023 को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 रमेश कुंवर द्वारा अभियान को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुये बताया गया कि उत्तराखण्ड में केवल जनपद पौड़ी में 28 मई 2023 को पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जायेगा, अभियान में जनपद के 0 से 05 वर्ष के 62506 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी। जिस हेतु जनपद में 815 स्थायी बूथ 26 ट्रांजिट बूथ के साथ ही 24 मोेबाइल टीमें बनायी गयी हैं। पल्स पोलियों अभियान को लेकर ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित कर दिया गया है, उन्होने बताया कि 28 मई को पोलियो की खुराक पीने से वंचित रह गये बच्चों को 29 व 30 मई को विभिन्न टीमों के माध्यम से घर -घर जाकर पोलियों की खुराक पिलायी जायेगी। वहीं लक्ष्मणझूला और कोटद्वार में पोलियो अभियान 1 सप्ताह तक चलाया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी द्वारा पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु शिक्षा विभाग,बाल विकास विभाग,विद्युत विभाग, पंचायती राज विभाग परिवहन विभाग के साथ ही अन्य सम्बन्धित विभागों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सहयोग प्रदान करते हुये अभियान को सफल बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होने समस्त जनपदवासियों से अपील की है, कि पोलियो उन्मूलन हेतु सहयोग करते हुये सभी लोग अपने 0 से 05 साल तक के बच्चों को आगामी 28 मई 2023 को अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण कुमार डा0 हरेन्द्र, डा0 अमित मेहरा, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी सुशील कुमार, नेहरु युवा केन्द्र से अजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, परिवहन अधिकारी विजय रावत एवं जनपद के समस्त प्रभारी चिकित्साअधिकारी व ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक उपस्थित रहे।

शराब पीकर वाहन चलाने पर दुगड्डा पुलिस ने वाहन को सीज कर वाहन चालक को किया गिरफ्तार

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/कोटद्वार(पहाड़ ख़बरसार)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेत चौबे के आदेश के अनुपालन में संपूर्ण जनपद में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दुगड्डा चौकी प्रभारी सूरत शर्मा ने बताया कि आज दुगड्डा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दुगड्डा बैरियर पर मारुति कार UK-15A-5818 के चालक चंद्रप्रकाश निवासी झंडी चौड पश्चिम कलालघाटी थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल को शराब पीकर वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा जिससे वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा

जिला मुख्यालय पौड़ी में आयोजित तहसील दिवस में आई 18 शिकायतों में से 7 का मौके पर हुआ निस्तारण

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)तहसील पौड़ी में आयोजित तहसील दिवस अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता सफतापूर्वक सम्पन्न हुआ। तहसील दिवस में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 07 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को 15 दिन में निस्तारित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। तहसील दिवस पर अधिकांश शिकायतें जल संस्थान व लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित थी।

मंगलवार को पौड़ी तहसील में आयोजित तहसील दिवस पर अपर-जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो शिकायतें मौके पर निस्तारित नहीं हो पायी है उन शिकायतों पर 15 दिन के भीतर कार्यवाही करते हुए अवगत करायें। जल संस्थान की अधिकांश शिकायतें प्राप्त होने पर उन्होने जल संस्थान के अधिकारयों को निर्देश दिये कि ग्रीष्मकाल में प्राप्त होने वाली पेयजल की शिकायतों का प्राथमिकता के अधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

तहसील दिवस में पौड़ी निवासी विमल किशोर उप्रेती ने क्यूंकालेश्वर में पेयजल की समस्या, कल्जीखाल के सीमत गांव की हीना बिष्ट की गांव में पेयजल की समस्या, पौड़ी निवासी गम्मा लाल की श्रीनगर रोड़ पर पेजयल समस्या के अलावा ग्रामसभा ओजली व बेड़गांव के ग्रामीणों की पेयजल सम्बन्धी शिकायतों पर विभागीय अधिकारियों ने दो दिन के भीतर पेयजल समस्याओं के समाधान की बात कही। पौड़ी निवासी त्रिलोक सिंह रातव ने जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में कमी के चलते पीपीपी मोड़ से हटाये जाने सम्बन्धी शिकायत पर सीएमओ ने कहा कि इस सम्बन्ध में शासन को पत्राचार किया गया है, जबकि सितम्बर में पीपीपी मोड़ पर संचालन सम्बन्धी एमओयू समाप्त हो रहा है, सम्भवत चिकित्सालय स्वास्थ्य विभाग के पास वापिस आ जायेगा। श्री रावत द्वारा अन्य शिकायतों में पौड़ी में पॉलीटैक्निक भवन के अधूरें पड़े निर्माण कार्य को पूरा करने व ल्वाली झील पर 6 करोड़ की लागत से कराये गयो कार्यो की जांच करवाये जाने सम्बन्धी शिकायतें शामिल है। कल्जीखाल बेड़गांव के प्रधान प्रमोद रावत की बूंगा-साकनीखेत मोटर मार्ग की खराब स्थिति पर लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि यह मोटर मार्ग हाल ही में पीएमजीएसवाई द्वारा हस्तांतरित किया गया है। अपर जिलाधिकारी मोटर मार्ग के डामरीकरण/सुधारीकरण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को आगणन तैयार करने के निर्देश दिये हैं। ग्राम प्रधान की अन्य शिकायते गावं में सोलर लाईट लगाने व बन्दरों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाने, नियमित पेजयल आपूर्ति कराये जाने, ग्रामसभा में बीपीएल कार्डधारकों जॉच करवानें सम्बन्धित शिकायतों पर एडीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। ग्राम जायरी के मायाराम की खोला-शैलंगी मोटर मार्ग सम्बन्धी शिकायत पर लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि मोटर मार्ग पर निर्माण कार्यो के लिए टेण्डर प्रक्रित गतिमान है। इसके अलावा ग्राम प्रधान चोरकण्डी की शिकायत लोनिवि द्वारा सड़क निर्माण कार्य से क्षतिग्रस्त ग्रामसभा के सार्वजनिक रास्ते को ठीक करावाने सम्बन्धी शिकायत पर अपर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को बरसात से पूर्व रास्ते की सुरक्षा दिवार लगाने के निर्देश दिये हैं।

तहसील दिवस में डीएफओ सिविल एवं सोयम केएन भारती, सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान एस0के0 रॉय, डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी जितेन्द्र्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल, जिला अयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सविता रानी तहसीलदार यशवीर सिंह अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

SSP पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने में जुटी पौड़ी पुलिस ने 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम, बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने, अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

  जिसके क्रम में दिनाँक 16.05.2023 को श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष थलीसैण के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग बेदीखाल रोड़ फरसाड़ी के पास में अभियुक्त *पंकज सिंह को 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय वाहन संख्या UK07AL0859 में परिवहन करते हुए गिरफ्तार* किया गया। जिस सम्बन्ध में जनपद के थाना थलीसैण में अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह शराब को राजस्व क्षेत्र पोखड़ा से लाकर बैजरों के आस-पास के गांव में बेचने के लिए लाया था।

नाम पता अभियुक्त:-
पंकज सिंह पुत्र श्याम सिंह, निवासी-ग्राम सेरा, थापला, पो0-जसपुर, थाना- थलीसैंण।

पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0स0-09/23, धारा-60/72 आबकारी अधिनियम।

बरामद माल-
8 पेटी अंग्रेजी शराब (MCDOWELLS)
कीमत लगभग- ₹80,000

error: Content is protected !!