Home Blog Page 45

जनपद के प्रभारी सचिव दिलीप जावलकर द्वारा जनपद के कोषागार का निरीक्षण किया गया

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) जनपद के प्रभारी सचिव दिलीप जावलकर द्वारा जनपद के कोषागार का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत दी जाने वाली पेंशन की कोषागार स्तर से तथा समाज कल्याण विभाग के स्तर से संपादित की जाने वाली ऑनलाइन प्रक्रिया और औपचारिकताओं की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्तमान समय में 03 माह में सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों की पेंशन प्रेषित की जा रही है। उन्होंने यह जानना चाहा कि प्रक्रिया को ऑनलाइन स्तर से किस तरह से और आसान किया जा सकता है ताकि पेंशन हर माह जारी हो पाय। इसके लिए उन्होंने समाज कल्याण की विभागीय स्तर की तथा कोषागार स्तर की दोनों स्तर की ऑनलाइन प्रक्रिया का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि दोंनों स्तरों की ऑनलाइन प्रक्रिया देखने के बाद देखा जाएगा कि कहां पर हम कितना सुधार कर सकते हैं ताकि पेंशन मासिक रूप से जारी की जा सके।
निरीक्षण के दौरान कोषाधिकारी संतोष खेतवाल, एटीओ राजेश कुमार, चंद्रमोहन, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल सहित अन्य अधिकारी-कार्मिक उपस्थित थे।

जनपद पौड़ी के प्रभारी सचिव दिलीप जावलकर ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)जनपद के प्रभारी सचिव दिलीप जावलकर द्वारा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के अंतर्गत किये जाने वाले सभी विकास कार्यों जैसे जिला योजना, राज्य योजना, केंद्र पोषित, वाह्य सहायतित विकास कार्यों व योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जनपद के प्रभारी सचिव द्वारा जनपद में क्रियाविंत की जा रही योजनाओं व किये जा रहे निर्माण कार्यों को बेहतर तरीके से उचित गुणवत्ता, पादर्शिता और तेजी के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने शासन की रणनीति के अुनरूप विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं को क्रियाविंत करने तथा बेहतर समन्वय से स्थानीय मुद्दों का समाधान करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
उन्होंने विकास कार्यों को संपादित करते हुए प्राथमिकताओं को पूर्व में ही चिन्हित करते हुए तथा जिन समस्याओं का निराकरण शासन स्तर पर होना अपेक्षित होता हो उसका पूर्ण विवरण शासन को उचित मार्गदर्शन हेतु प्रेषित करने को कहा। उन्होंने जनपद स्तर पर विकास कार्यों के क्रियाविंत करते समय आने वाली बाधाओं व समस्याओं की विभिन्न विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली तथा जनपद के विकास से संबंधित जुड़े हुए महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी भी ली।
प्रभारी सचिव ने मुख्य उद्यान अधिकारी को बागवानी की जनपद में बेहतर संभावनाओं को देखते हुए कलस्टर के तौर पर इसको क्रियाविंत करने के निर्देश दिये। साथ ही इस क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों का विवरण प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने मत्स्य विभाग को एकीकृत प्रक्रिया से मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने तथा एंग्लिंग की ओर लोगों को आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये।
उन्होेंने सभी अधिकारियों को बेहतर रणनीति के साथ शासन की विकेन्द्रीकरण की भावना को साकार करने के लिए विभागीय स्तर पर और सामुहिक स्तर पर विकास कार्यों को प्रस्तावित व क्रियाविंत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जनपद पौड़ी के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सचिव का ध्यान आकर्षित किया तथा जिन विकास कार्यों के अनुमोदन हेतु शासन से अनुमोदन होना है उनके बारे में अवगत कराया।
इस दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा विगत वर्ष 2022-23 के जिला योजना के किये गये कार्यों तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रस्तावित कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरूद्व, पीडी डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, अधीक्षण अभियंता लोनिवि पी0एस0 बृजवाल, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, मुख्य उद्यान अधिकारी डी0के0 तिवारी, अधिशासी अभियंता लोनिवि डी0के0 नौटियाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एस0के0 रॉय, उपजिलाधिकारी सदर मुक्ता मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

खाली घरों की रैकी कर चोरी करने वाला शातिर चोर को जनपद पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/श्रीनगर(पहाड़ ख़बरसार)आज वादी सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय तोताराम गैरोला, निवासी-गढ़सारी ने थाना श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि बीती रात में उनके गांव गडसारी में उनके पैतृक घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोड़कर घर से एक सैमसंग टीवी, एक सिलेंडर इण्डेन कम्पनी, घर के बाहर मन्दिर से 04 घण्टियां और एक म्यूजिक सिस्टम का स्पीकर चोरी कर लिया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0स0 29/2023, धारा- 457/380 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

   *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा चौरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित हेतु आदेशित किया गया। निर्गत आदेशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्री श्यामदत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा *तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित* स्थानों पर *दबिश* और सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियोग उपरोक्त में *संलिप्त अभियुक्त राम सिंह पुत्र बुद्धि* सिंह को डायट सेंटर खण्डाह के पास से चोरी के *शतप्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार* करते हुये अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भा.द.वि. की वृद्धि की गयी। *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा चौरी की घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹2500/- के ईनाम* घोषणा की गयी।

पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है और वह वादी के घर पर बीते कई दिनों से रेकी कर रहा था, उसको पता था कि उसकी मां अपने गढ़सारी स्थित पैतृक घर पर अकेले रहती है। दिनांक 25.04.2023 को उनके घर पर कोई नहीं था इस बात का फायदा उठाकर उसने घटना को अंजाम दिया। अभियुक्त ने बताया कि वह पूर्व में बीते वर्ष अक्टूबर में निकटवर्ती गांव कोटी कमेड़ा में भी पांच घरों के ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। अभियुक्त ने यह भी बताया की वह नशे का आदी है और अपनी नशे की आपूर्ति के लिए उसने चोरी जैसी घटना को अंजाम दिया।

नाम पता अभियुक्तः-
राम सिंह रावत (उम्र 52 वर्ष) पुत्र स्व0 बुद्धि सिंह, निवासी-नायलगढ़,कोतवाली- श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0-29/2023, धारा-457/480/411 भा.द.वि।

बरामद मालः-

  1. एक सैमसंग टीवी,
  2. एक सिलेंडर इण्डेन कम्पनी,
  3. घर के बाहर मन्दिर से 04 घण्टियां
  4. एक म्यूजिक सिस्टम का स्पीकर चोरी

पुलिस टीम

  1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री संतोष पैथवाल
  2. उपनिरीक्षक श्री रणवीर रमोला
  3. मुख्य आरक्षी198 ना0पु0 जितेन्द्र

पौड़ी DM डॉ0 आशीष चौहान ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज धुड़दौड़ी के हॉस्टल में की छापेमारी, हॉस्टल में पाया गया छुरी-चाकू,डीएम ने जताई नाराजगी

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान द्वारा जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज धुड़दौड़ी में कॉलेज प्रशासन से कॉलेज मैनेजमेंट और कानून व्यवस्थाओं के संबंध में वार्तालाप की तत्पश्चात छात्रवास(हॉस्टल) में छापेमारी की तथा परिसर के अन्दर और बाहर दुकानों की भी तलाशी ली साथ-साथ साफ-सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया।


छात्रवास में छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी ने कई अनियमितताएं पायी। कतिपय छात्रों के रूम में शराब की खाली बोतल पायी गयी, यूज की गयी सिगरेट बरामद की गयी। हॉस्टल के भीतर खाने की सामग्री, तैयार भोजन और छुरी-चाकू हॉस्टल के अन्दर पाये गये। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा इसमें संबंधित वार्डन की व कॉलेज प्रशासन की लापरवाही मानी। उन्होंने संबंधित वार्डन पर सक्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा जिम्मेदार अन्य लोगों की भी जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने इंजीनियरिंग कॉलेज के कतिपय छात्रों के विवाद में संलिप्तता के संबंध में निर्देशित किया कि जो भी छात्र तथा कॉलेज प्रशासन के लोग इसमें दोषी पाये जाते हैं उन पर सक्त कार्यवाही की जाय। परिसर के गेट पर नियमानुसार प्रवेश-निकासी करने वालों का ब्यौरा दर्ज करते रहने तथा गेट पर सुरक्षा का बेहतर करने के निर्देश दिये।
कॉलेज परिसर से सटी दुकानों में छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी ने एक दुकान में 5 डोमोस्टिक गैस सिलेंडर का अनधिकृत उपयोग करते पाये जाने पर जिला पूर्ति कार्यालय को कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा दुकान के बाहरी ओर बड़ी संख्या में शराब की खाली बोतलें बरामद होने व दुकान के भीतर लाइटर इत्यादि पाये जाने से उन्होंने आबकारी विभाग को इस संबंध में संबंधित दुकान पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को अनिवार्य रूप से प्रत्येक माह कॉलेज प्रशासन के साथ एक बार कानून व्यवस्था तथा कॉलेज मैनेजमेंट के संबंध में बैठक आयोजित करने व उपजिलाधिकारी सदर को बीच-बीच में हॉस्टल के निरीक्षण की रिपोर्ट देने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, तहसीलदार यशवीर सिंह, ई-डिस्ट्रीक मैनेजर प्रकाश चौहान सहित कॉलेज प्रशासन के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित थे।

पौड़ी पुलिस की तत्परता से जहरखुरानी गिरोह का 01 सदस्य दबोचा गया, लूटा गया ई-रिक्शा हुआ बरामद

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/कोटद्वार(पहाड़ ख़बरसार)1 मई को वादी मनोज सिंह पुत्र कलम सिंह, निवासी-मीट मार्केट,कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल द्वारा कोटद्वार की चौकी बाजार में अपने पिता कलम सिंह (उम्र 50 वर्ष) पुत्र कुल सिंह का ई-रिक्शा सहित गुम हो जाना तथा घर वापस न आने के सम्बन्ध में गुमशुदगी क्रमांक 20/2023 धारा गुमशुदगी दर्ज करायी गयी।

    उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा गुमशुदा की तत्काल बरामदगी हेतु टीम गठित हेतु आदेशित किया गया। निर्गत आदेशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन श्री वैभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार व प्रभारी सी.आई.यू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

    *गठित पुलिस टीम* द्वारा *पतारसी सुरागरसी की मदद से गुमशुदा *कलम सिंह* पुत्र श्री कुल सिंह को *बढिया बिजनौर (उ0प्र0) से मय रिक्शे* के बरामद किया गया। घटना में शामिल अभियुक्त नासिर पुत्र मौ0 सुक्के निवासी-फजलपुर हवीन उबडी, मुवाली, थाना कीरतपुर जिला बिजनौर (उ0प्र0) को गिरफ्तार किया गया। जिसका अन्य साथी उमर पुत्र इस्लाम निवासी-खानपुर कमालपुर, थाना-चाँदपुर, जिला-बिजनौर फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। जिस आधार पर थाना कोटद्वार पर गुमशुदगी क्रमांक 20/2023 धारा गुमशुदगी को मु0अ0सं0-94/2023, धारा- 34/ 328/ 394/ 411 भा.द.वि. में तरमीम किया गया। 

पूछताछ का विवरण
पूछताछ के दौरान गिरफ्तारशुदा अभियुक्त नासिर ने बताया कि वह कुछ दिन पूर्व सजा पूरी कर जेल से बाहर आया है। पैंसो की तंगी होने के कारण उसने अपने साथी उमर पुत्र इस्लाम, निवासी-खानपुर, कमालपुर, थाना-चाँदपुर, जिला-बिजनौर (उ0प्र0) से फोन द्वारा सम्पर्क कर किसी विशेष घटना को करने की योजना बनाई। उसके बाद वे दिनांक 30.04.2023 को नजीबाबाद मिले और दोनों सुबह कोटद्वार आ गये। दोनों के द्वारा एक बजुर्ग ई-रिक्शा न0 UK15-ER-0441 चालक को अपने जाल में फंसाने की रणनिति बनाई। दोनों ने कोटद्वार शहर में घूमने के बहाने उपरोक्त बजुर्ग का ई-रिक्शा बुक किया तथा अपने पास रखी कोल्ड ड्रिक जिसमें नशीली दवा (ALPRAX 0.25 MG) मिलाकर लाये थे बुजुर्ग को पिलाने के बाद उससे मरपीट तथा लूटपाट करके सड़क के किनारे फेंक कर ई-रिक्शा को लेकर अपने घर चले गये।

नाम/पता अभियुक्तगण-
1.नासिर (उम्र 42 वर्ष) पुत्र मौ0 सुक्के, निवासी-फजलपुर हवीन उबडी, मुवाली, थाना- कीरतपुर, जिला बिजनौर (उ0प्र0)।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 94/2023, धारा 34/ 328/394/411 भा.द.वि.

बरामदगी-
ई-रिक्शा न0 UK15-ER-0441व 02 नशीली गोलियां (ALPRAX 0.25 MG)

पुलिस टीम

  1. श्री मनीभूषण श्रीवास्तव – प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार
  2. श्री मौहम्मद अकरम – प्रभारी सीआईयू
  3. वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री जगमोहन सिह रमोला
  4. उपनिरीक्षक श्री कमलेश शर्मा – CIU
  5. उपनिरीक्षक श्री प्रधुमन सिंह नेगी
  6. हे0कानि0 103 नापु सत्येन्द्र कुमार
  7. हे0कानि0 शशिकांत त्यागी – CIU
  8. हे0कानि0 करण कुमार
  9. हे0कानि0 हेमन्त
  10. कानि0 53 नापु0 गौरव यादव
  11. कानि0 हरीश – सीआईयू

युवा कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष मोहित सिंह नेतृत्व में कांग्रेसी ने शिक्षा महानिदेशक उत्तराखंड व हतनूर विद्यालय के प्रधानचार्य के खिलाफ क्यों दी तहरीर????पढ़िए पूरा मामला

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)
आज युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित सिंह नेतृत्व में
शिक्षा महानिदेशक उत्तराखंड सरकार व हतनूर विद्यालय के प्रधानचार्य के खिलाफ कांग्रेसी ने तहरीर दी।

जिसमें जिला अध्यक्ष मोहित सिंह ने कहा कि दिनांक 30/4/2023 को माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात सुनने के लिए शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी व द्वारीखाल स्थित हतनूर लंगूर के प्रधानाचार्य के द्वारा मन बात कार्यक्रम सुनने के लिए छात्रों को मजबूर किया गया व उनको रविवार के दिन आवश्यक रूप से स्कूल बुलाया गया जिसमें ग्राम पल्ला की गरीब परिवार से आने वाली कक्षा पांच में पड़ने वाली छात्रा आईना बानो स्कूल जा रही थी लेकिन रास्ते मे ही उसे आवारा पशुओं के द्वारा कुचल दिया गया जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गयी ,इसकी मौत के जिम्मेदार शिक्षा महानिदेशक जिन्होंने आदेश जारी कर छात्रों को छुट्टी के दिन स्कूल आने के लिए मजबूर किया ऐसे में युवा कांग्रेस पौड़ी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर तहरीर दी और मांग की है कि
उक्त प्रकरण जांच कर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी और स्कूल के प्रधानाचार्य जिसमें छात्रा पड़ती थी उन पर भारतीय दंड सहिंता की धारा 302,307 के तहत हत्या मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाए
जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह ,ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कोट विजयदर्शन बिष्ट ,पारस रावत जिला सचिव,अंकित सुंदरियाल, मुकुल पंवार ,आशीष नेगी ,अमन सिद्क़्क़ी आदि लोग मौजूद रहे

धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़,दो अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

हरिद्वार(पहाड़ ख़बरसार)धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और नगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाहर से लड़कियों को बुलाकर जिस्मफरोशी कराने वाले दो होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्हाट्सएप के जरिए लड़कियों के फोटो भेज कर डील करते थे और ग्राहकों को होटल में बुलाकर देह व्यापार कराते थे। पुलिस टीम ने ग्राहक बनकर द हिल व्यू और होटल रेमसन में छापेमारी करते हुए आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। कार्रवाई के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने देह व्यापार के लिए पंजाब से लाई गई दो लड़कियों को भी आजाद कराया। सेक्स रैकेट पर पुलिस की कार्रवाई से होटल कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

चिकन शॉप की आड़ में अवैध शराब का व्यापार करने वाले व्यक्ति को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

चिकन शॉप की आड़ में अवैध शराब का व्यापार करने वाले व्यक्ति को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/कोटद्वार(पहाड़ ख़बरसार)
लगभग 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 शराब तस्कर पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम, बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने, अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में दिनाँक 30.04.2023 को श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक पौड़ी व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग में अभियुक्त विपिन कुमार को 42 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ उसके चिकन शॉप ल्वाली बाजार से एवं अभियुक्त नरेन्द्र सिंह को 15 बोतल (60 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ बेलाडाट चौराहा, घराट मन्दिर कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में जनपद की कोतवाली कोटद्वार व पौड़ी में अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।

नाम पता अभियुक्त:-

  1. विपिन कुमार (उम्र-25 वर्ष) पुत्र पुरूषोत्तम, निवासी- ग्राम-तमलाग पट्टी गगवाडस्यूं,जनपद पौडी।
  2. नरेन्द्र सिंह (उम्र- 42 वर्ष) पुत्र भारत सिंह, निवासी-लालपुर थाना-कोटद्वार, जनपद पौड़ी।

पंजीकृत अभियोगः-

  1. मु0अ0स0-17/2023, धारा-60 आबकारी अधिनियम ।
  2. मु0अ0स0-88/23, धारा-60 आबकारी अधिनियम ।

बरामद माल:-
42 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, (66 पव्वे, 4 हाफ, 01 बोतल सोलमेट एंव 44 पव्वे, 20 हाफ, 02 बोतल मैकडाउल)
15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, (60 पव्वे 8PM SPECIAL INDIAN GRIN WHISKY)

पुलिस टीमः-

  1. उ0नि0 हेमकान्त सेमवाल
  2. अ0उ0नि0 बचन सिह राणा
  3. हे0का0 235 ना0पु0 दिनेश नेगी
  4. हे0का0 224 मनोज ना0पु0 कुमार
  5. आरक्षी 363 ना0पु0 सुरेश शाह

खिर्सू ब्लॉक में भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने आपने-अपने बूथों पर सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/खिर्सू(पहाड़ ख़बरसार)देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 100 वें एपिसोड मन की बात कार्यक्रम को भाजपा मण्डल खिर्सू के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने अपने-अपने बूथों पर जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात सुनी।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष रमेश मन्द्रवाल ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो मन की बात मुहिम 2014 से चलायी थी उसे आज 100 वी हो चुकी है जिसमे वह अपनी मन की बात बताते हुए कहते है कि शिक्षा, संस्कृति, व पर्यावरण का संरक्षण पर ही हमारा मुख्य फोकस रहता है।
मंद्रवाल बताते है कि इस बार प्रधानमंत्री जी ने अपनी मन की बात कार्यक्रम के अंतिम भाषण मे कहा कि हमारे उपनिषदों का एक मंत्र जो सदियों से हमारे मानस को प्रेरणा देता आया है चरैवेति चरैवेति चरैवेति अर्थात चलते रहो चलते रहो चलते रहो, रमेश मंद्रवाल ने कहा कि हम सभी इस मूलमंत्र को लेकर अपने जीवन मे आगे बढ़ना है।
मण्डल महामंत्री अनिल भण्डारी ने भी अपने बूथ पर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ के साथ बैठकर मन की बात कार्यक्रम को सुना और बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा कही बात वोकल फाॅर लोकल पर भी आज बहुत से बेरोजगार युवक-युवतियां भी इस तकनीकि को अपनाकर अपना परिवार चला रहे है उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना था कि हमारा देश आत्मनिर्भर भारत बने।
युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास रावत व महिला मोर्चा अध्यक्षा सीता देवी और अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मनोज कुमार व इन सभी मोर्चा के महामंत्रीयो व सभी मण्डल कार्यकारणी के पदाधिकारीयो ने भी अपने-अपने बूथों पर जाकर मन की बात कार्यक्रम को सुना जिसमे युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास रावत बताते है कि प्रधानमंत्री जी की सोच युवा सोच व दूरदर्शी सोच है वर्तमान समय मे हमारे युवा आत्मा निर्भर है जो कि वोकल फाॅर लोकल की दिशा पर कार्य कर रहे है। महिला मोर्चा अध्यक्षा सीता देवी भी बताती है प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं का उत्थान जिस तरह से किया है वह सराहनीय है। अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मनोज कुमार भी बताते है कि देश मे अनुसूचित जाति के लोगो का उत्थान प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे हुआ है और बताया कि वर्तमान समय मे कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा नही सोता है क्योंकि मोदी जी ने भ्रष्टाचार को खत्म करने का प्रयास किया है मनोज कुमार बताते है कि 2014 से पूर्व जब किसी गरीब को किसी योजना के तहत लाभ मिलता था तो वह पैसा केन्द्र से चलते चलते लाभार्थी को 30% ही मिलता था परन्तु अब मोदी जी ने बीच के दलालों को हटा कर सीधे लाभार्थी के खाते मे पैसे डालने का काम किया है।
इस उपलक्ष्य मे खिर्सू मण्डल के अनिल भण्डारी, मनीषा बहुगुणा, हरीश चौहान, बृजमोहन बहुगुणा, उत्तम चौहान, किरन रावत, मानसी बिष्ट, सीता देवी, विकास रावत, मनोज कुमार, दुर्गेश नौटियाल, विकास हंश, गंगा प्रसाद, यशवंत सिंह, सतीश नयाल, टिंकू पंवार, जयप्रकाश, उत्तम कैतुरा, गजेन्द्र कैतुरा, हरेन्द्र सिंह, महेश सिंह, कमल सिंह, दीपक मिंया, हरीश बहुगुणा तथा सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)जिला मुख्यालय पौड़ी में आज प्रधानमंत्री के मन की बात को लेकर भाजपा द्वारा जनपद के सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए । वही पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने भी अपने विधायक कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी। पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री जी की मन की बात देश विदेश की 11 भाषाओं में प्रसारण हुआ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी मन की बात का यह ऐतिहासिक सफर आज 30 अप्रैल को अपने 100वें पड़ाव पर पहुंचा है, यह शतक सबूत है, माननीय नरेंद्र मोदी जी और देश की जनता के बीच मजबूत जुड़ाव और लगाव का। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानसेवक श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात से आज उत्तराखंड के कई उत्पादों के साथ यहाँ के छोटे छोटे आदमी की बात देश दुनिया मे गयी है जो प्रदेश सहित देश के लिए गौरव का विषय है। इस दौरान सुभाष रावत,संजय बलूनी,पी चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!