Home Blog Page 46

राठ महाविद्यालय पैठानी का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव हुआ प्रारंभ, कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने दी अपनी रंगारंग प्रस्तुति

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/पैठाणी(पहाड़ ख़बरसार)राठ महाविद्यालय पैठानी का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव आज प्रारंभ गया। आज के प्रतियोगितात्मक कार्यक्रमों का उदघाटन सस्थापक श्री गणेश गोदियाल द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। आज विभिन्न विभागों के
मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतियोगिता हो रही है। अपने संबोधन में श्री गणेश गोदियाल ने कहा कि छात्र को आज केवल उपाधि प्राप्त करने के लिए ही नहीं अध्ययन नही करना है, बल्कि उत्कृष्टता प्राप्त करनी है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं प्रदान की।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार नेगी ने कहा कि हमे अपनी लोक संस्कृति को बचाना है, और युवा ही यह कर सकता है, उन्होंने छात्रों का आह्वान किया की वे पढ़ाई के साथ साथ खेलों और सभी अतिरिक्त गतिविधियों में प्रतिभाग करें।
संचालन सांस्कृतिक सचिव प्रदीप कुमार ने किया।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के हेड डॉ प्रवेश मिश्रा, डॉ शिवेंद्र सिंह, डॉ लक्ष्मी नौटियाल,उमेश बंसल,अरविंद कुमार,वंदना सिंह, डॉ देवकृष्ण, राम सिंह, अखिलेश सिंह, मनोज सिंह, श्याम मोहन सिंह, वीरेंद्र चंद, डॉ राजीव दुबे, राकेश कुमार,रवि नौटियाल आदि उपस्थित थे।
रविवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे ।

पौड़ी में बनेगा पहला संयुक्त माउंटेन म्यूजियम और प्लेनेटोरियम,राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पौड़ी को नई पहचान-DM पौड़ी

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से उत्तराखंड को एक अनूठी सौगात दी है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल पर प्रदेश के पौड़ी जनपद में पहला संयुक्त माउंटेन म्यूजियम और प्लेनेटोरियम का निर्माण किया जायेगा।
जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कहा कि जनपद पौड़ी में माउंटेन म्यूजियम (पर्वतीय संग्रहालय) व प्लेनेटोरियम (तारामंडल) के निर्माण के लिए लगभग 4 करोड़ रुपए की पहली राशि जारी कर दी गई है। कहा की पौड़ी को पर्यटन के तौर पर ओर बढ़ावा देने के लिए यह कदम होगा। उन्होंने कहा कि यह देश का पहला माउंटेन म्यूजियम होगा जिसमें खगोल, वैज्ञानिक जिज्ञासों व माउंटेन में रुचि रखने वालों के लिए यह एक नया आकर्षक सेंटर बनेगा। उन्होंने कहा कि माउंटेन म्यूजियम व प्लेनेटोरियम को और बेहतर बनाने के लिए भी प्रयास किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि माउंटेन म्यूजियम की डीपीआर भी पूर्ण कर ली गई है। कहा कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया होने के बाद योजना को धरातल पर उतार लिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि पौड़ी नगर कि अपनी विशिष्ट भौगोलिक संरचना है, जिसके समक्ष एक लंबी पर्वत श्रृंखला और हिमालय चोटियों का सुस्पष्ट विहंगम दृश्य दिखाई देता है, जो पौड़ी नगर को प्लेनेटोरियम (तारामंडल) व माउंटेन म्यूजियम (पर्वतीय संग्रहालय) के संयुक्त निर्माण का आदर्श स्थल बनाता है।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक को सौपा ज्ञापन

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

हरिद्वार(पहाड़ ख़बरसार)राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु माननीय सांसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक को एक ज्ञापन दिया गया। जिसका संज्ञान लेते हुए माननीय सांसद हरिद्वार ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पुरानी पेंशन बहाली हेतु एक पत्र प्रेषित किया। माननीय सांसद के पत्र का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सकारात्मक संज्ञा लिया गया। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा लगातार पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रयासरत है। इसी के तहत विभिन्न कार्यक्रमों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रयास किया जा रहा है।

1 मई को दिल्ली में संसद घेराव के लिए तैयारियां जोरों पर है।

मोर्चा के प्रांतीय प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने कहा कि 1 मई को दिल्ली में होने वाले संसद घेराव के लिए पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में कार्मिक दिल्ली पहुंचेंगे और केंद्र सरकार को अपनी ताकत का एहसास दिलाएंगे। प्रांतीय अध्यक्ष महिला बबीता रानी ने कहा कि मातृशक्ति का विशेष योगदान रहेगा। मातृशक्ति पुरानी पेंशन बहाली के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करेगी और पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्षरत रहेगी। मोर्चा के प्रांतीय सचिव ने कहा कि 1 तारीख को संसद घेराव के माध्यम से हम केंद्र सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि पुरानी पेंशन से कम हमे कुछ भी मंजूर नहीं है। प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा की यह आर-पार की लड़ाई है और केवल एकमात्र मांग जिसके लिए मोर्चा लगातार प्रयास कर रहा है उसे हासिल करने के लिए 1 मई को अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों से प्रतिभाग करने का आह्वान किया है। प्रदेश अध्यक्ष मुकेश प्रसाद ने सभी कार्मिकों एवं सभी घटक संगठनों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाते हुए पुरानी पेंशन की इस लड़ाई को धार दें।

नवसृजित थाना क्षेत्र यमकेश्वर में पौड़ी पुलिस द्वारा शिक्षण संस्थानों में जाकर स्कूली छात्राओं को किया जा रहा लगातार जागरूक

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों, साईबर अपराधों, ड्रग्स से बचाव आदि की जानकारी देकर जागरूकत करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्गत निर्देशों के क्रम में आज दिनाँक 28.04.2023 को नवसृजित थाना यमकेश्वर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज भृगुखाल में जाकर छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप की सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये छात्राओं को बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों आदि के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही छात्राओं एवं स्कूल स्टॉफ को किसी भी अपराध एवं पुलिस सहायता हेतु यमकेश्वर थाना स्टॉफ, डायल-112 एवं जनपद के मुख्य-मुख्य मोबाईल नम्बर दिये गये।

विगत 07 वर्षों से फरार चल रहे 02 वारण्टियों को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु दिये गये कड़े निर्देशों के क्रम में-

➡️ जनपद की श्रीनगर पुलिस ने माननीय न्यायालय जे0एम0 श्रीनगर द्वारा जारी वाद संख्या 228/2016, धारा- 138 NI ACT से सम्बन्धित महिला अभियुक्त सरस्वती देवी पत्नी स्व0 मुन्नालाल, निवासी डेम कालोनी, एजेंसी मोहल्ला, श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार करते हुये नियमानुसार आवश्यक वैधानिक की गयी।

➡️ इसी प्रकार जनपद की लक्ष्मणझूला पुलिस ने माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पौड़ी गढ़वाल द्वारा जारी वाद संख्या-360/ 2019, धारा- 138 NI ACT से सम्बन्धित अभियुक्त संदीप नेगी पुत्र उदय सिंह नेगी, निवासी धर्मपुर, जनपद देहरादून को गिरफ्तार करते हुये नियमानुसार आवश्यक वैधानिक की गयी।

*भाजपा प्रदेश कार्यालय देहरादून में विधायक राजकुमार पोरी ने कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के आकस्मिक निधन पर जताया शोक*

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

देहरादून(पहाड़ ख़बरसार)देहरादून स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की दिवंगत आत्मा की शांति को लेकर आयोजित शोक सभा में पौड़ी से पहुंचे विधायक राजकुमार पोरी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।

इस दौरान पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। इस मौके पर विधायक पोरी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास पौड़ी जिले के प्रभारी मंत्री भी थे उनके मृदु स्वभाव व कर्मठ व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने बताया कि वे एक अच्छे नेता ही नहीं बल्कि एक अच्छे मार्गदर्शक भी थे। उनके आकस्मिक निधन से पूरे प्रदेश को गहरा आघात लगा है। विधायक पोरी ने इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति को लेकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रार्थना भी की।

ब्रेकिंग/पैठाणी में मॉल खोलने के नाम पर व्यापारी से हुई 8 लाख की ठगी, व्यापारी ने कराया मुकदमा दर्ज

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/पैठाणी(पहाड़ ख़बरसार) पैठाणी थाना क्षेत्र के बाजार में एक दुकानदार के साथ साढ़े 8 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। जहां पैठाणी में एक पहाड़ी व्यापारी से तीन लोगों ने मॉल खोलने का सौदा तय कर ठगी कर ली। व्यापानी की नामजद तहरीर पर थाना पैठाणी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर ली है।
थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि थाना क्षेत्र पैठाणी बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारी आरएस रौथाण के पास बीते सितंबर 2022 में तीन लोग एक कंपनी का मॉल खोलने को लेकर बातचीत करने पहुंचे। जिसको लेकर समय-समय पर दुकानदार व कंपनी के लोगों के बीच मुलाकात होती रही। कंपनी के लोगों ने व्यवसायी से मॉल खोलने को लेकर सौदा तय किया। व्यापारी आरएस रौथाण ने बताया कि कंपनी के कुछ लोगों ने पैठाणी में मॉल खोलने को लेकर सौदा तय हुआ। सौदे के अनुसार 13 लाख रुपए में मॉल खोला जाना था। व्यापारी ने साढ़े तीन लाख रुपए कंपनी और पांच लाख रुपए कंपनी के एक कर्मचारी को चैक रुप में दिए गए हैं। बताया कि मॉल के ‌लिए चयनित दुकान में फर्नीचर रखवाने के साथ ही रंगरोगन भी करवाया गया। जब 8 महीने का समय बीत जाने के बाद भी मॉल खोलने को लेकर कंपनी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कंपनी से पूछताछ की गई। जिस पर कंपनी द्वारा बताया गया कि मॉल खोलने का बजट अब 19 लाख हो गया है। बताया कि कंपनी के एमडी व कर्मचारियों से जब पैसे वापस मांगे गए, तो उन्होंने इंकार कर दिया। जिसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मॉल खोलने के नाम पर पैठाणी के व्यापारी की तहरीर पर कंपनी के एमडी बॉबी चौधरी, कर्मचारी हरेंद्र ‌सिंह व संदीप कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया कि ये सभी लोग हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले हैं।

ब्रेकिंग/जनपद पौड़ी के टीला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 6 मवेशियों की हुई मौत

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)मौसम विभाग का बारिश व आकाशीय बिजली गिरने को लेकर किया गया अलर्ट जनपद पौड़ी में एक बार फिर से सटीक साबित हो रहा है। जनपद के टीला गांव में वीरवार देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से 6 मवेशियों की मौत हो गई। मवेशी स्वामी व टीला गांव निवासी भगतराम पंत ने बताया की वे अपनी बकरियों को लेकर चराने के लिए गांव के ही जंगल में गए थे इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उनकी 6 बकरी आकाशीय बिजली का शिकार हो गई और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया की उनके द्वारा इसकी सूचना पट्टी पटवारी को दे दी गई है और उनके द्वारा जिला प्रशासन से मांग की गई है कि जिला प्रशासन आपदा के तहत उन्हें मवेशियों के मरने का उचित मुआवजा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का काम किया जाए।

1 मई को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले राज्य के 10,000 कार्मिक गरजेंगे संसद में-सीताराम पोखरियाल

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड कार्यकारिणी की एक बैठक नगर पालिका सभागार पौड़ी में आयोजित की गई , बैठक में निर्णय लिया गया कि मानपुर 1 मई को होने वाले संसद मार्च में 1000 से अधिक कर्मचारी शिरकत करेंगे, कर्मचारी कोटद्वार और ऋषिकेश मार्ग से दिल्ली कूच करेंगे l

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष जयदीप रावत ने बैठक में बताया कि दिल्ली में पूरे देश से एक लाख से अधिक कार्मिक जुटेंगे l प्रदेशभर से 10000 कार्मिकों के दिल्ली पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है l
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने दिल्ली कूच के लिए सभी कार्मिकों को एकजुट करने होने का आह्वान किया l उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के सभी कार्मिक संगठनों ने 1 मई संसद मार्च को समर्थन दिया है l
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय प्रवक्ता डॉ कमलेश कुमार मिश्र ने प्रेस को बताया कि यह रैली अभी तक की सबसे बड़ी कर्मचारी रैली साबित होगी ,जो पुरानी पेंशन बहाली के लिए मील का पत्थर साबित होगी l

बैठक में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष जयदीप रावत, प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, प्रांतीय प्रवक्ता डॉ कमलेश कुमार मिश्र, संतोष खंडूरी, प्रेम चंद्र ध्यानी, नरेंद्र नेगी समेत नगरपालिका कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार , प्रदीप रावत, वीरेंद्र रावत, सुनील राजवंशी, पप्पू कुमार , संजय कुमार, मुरारी नौडियाल, संजीव कुमार ढिंघिया, राजेंद्र कुमार, राहुल कुमार4, संजीव राजौरा, धीरज कुमार, गणेश कुमार, मुकेश ढिंघिया, अनुज भण्डारी, सुमित कुमार समेत कई कर्मचारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे l

भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने पर महाराज दी शुभकामनायें कहा,चारधाम यात्रियों के पंजीकरण का आंकडा पहुंचा 20 लाख के पार

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

देहरादून(पहाड़ ख़बरसार) भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने पर राज्य के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेशवासियों और चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं को
शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु से अनुरोध किया है कि वह चारधाम के साथ-साथ सरकार द्वारा बनाये गये अन्य पौराणिक एवं धार्मिक सर्किटों का भी दर्शन कर पुण्य के भागी बने।

प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेशवासियों और चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह यात्रा नियमों का पालन करने के साथ साथ विस्तृत सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण अवश्य करवायें।

पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री श्री महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्पष्ट है कि इस बार की चार धाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी। उन्होने कहा कि 18 फरवरी 2023 से प्रारम्भ हुये चारधाम एवं हेमकुण्ड यात्रियों के पंजीकरण के तहत अभी तक 2005840 (बीस लाख पांच हजार आठ सौ चालीस) यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। विभिन्न धामों में यात्रियों के पंजीकरण की यदि हम बात करें तो अभी तक केदारनाथ हेतु 705892 (सात लाख पांच हजार आठ सौ बयानवे), बद्रीनाथ हेतु 597093 (पांच लाख सत्तानवे हजार तिरानवे), गंगोत्री हेतु 3,65,107 (तीन लाख पैंसठ हजार एक सौ सात), यमुनोत्री हेतु 3,20,930 (तीन लाख बीस हजार नौ सौ तीस) एवं हेमकुण्ड हेतु 16,618 (सोलह हजार छह सौ अट्ठारह) यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। बद्री विशाल के कपाट खुलने के साथ ही अभी तक चारधाम में 40 हजार से भी अधिक यात्री दर्शनों का लाभ उठा चुके हैं।

श्री महाराज ने बताया कि 16 फरवरी 2023 से शुरू हुई जीएमवीएन गेस्ट हॉउसों की बुकिंग के तहत अभी तक कुल 10,91,11,996 (दस करोड़ करोड़ इक्यानवे लाख ग्यारह हजार नौ सौ छियानवे) रुपये से अधिक की बुकिंग भी की जा चुकी है।

उन्होने कहा कि यात्री चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की ऑनलाइन वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in, व्हाट्सएप नंबर 8394833833 या फिर टोल फ्री नंबर 1364 के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

error: Content is protected !!