Home Blog Page 57

*प्रभारी एसएसपी पौड़ी सुखवीर सिंह द्वारा ली गई मासिक अपराध गोष्ठी, अधीनस्थों को दिये कड़े दिशा-निर्देश*

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)एसएसपी पौड़ी द्वारा सर्वप्रथम समस्त कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान कर सम्बन्धितों को निर्देशित कर समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत /पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस कार्मिकों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा बीट आरक्षी को बीट पुलिसिंग में सुधार करने, बीट रजिस्टर बनाने, बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।

मासिक अपराध गोष्ठीः-
➡️आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु अभी से रुट डायवर्जन एवं यातायात प्लान तैयार करने, पार्किग स्थल चिन्हित कर बाजार के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️चारधाम यात्रा के रूट की सड़कों की स्थिति का जायजा लेकर जहाँ-जहाँ सड़कें सही करवायी जानी है, मुख्य स्थानों पर पानी की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर उनको समय से पत्राचार की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यात्रा रूट में पड़ने वाले चैक पोस्ट एवं बैरियर्स जो कि जीर्ण-शीर्ण एवं खराब स्थिति में है उनकी मरम्मत एवं सही करने की कार्यवाही समय से करना सुनिश्चित करेंगे।

➡️थानों में विगत 06 माह से अधिक लम्बित विवेचनाओं के सफल निस्तारण एवं 01 माह से अधिक समय से लम्बित चल रहे शिकायती प्रार्थना पत्र एवं CM पोर्टल पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने तथा अहकमात न्यायालय का समय पर निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ जनपद के समस्त थानों पर माल मुकदमाती से सम्बन्धित लम्बित मालों के निस्तारण करने हेतु अभियोजन अधिकारी एवं सम्बन्धितों से समन्वय स्थापित जल्द से जल्द मालों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को यातायात नियमों का पालन न करने एवं नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर उनके अभिभावकों एवं वाहन स्वामियों विरूद्ध अभियान चलाकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया।
➡️समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में आने वाले ग्रामों का स्वयं भ्रमण कर ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों का नम्बर लेकर उन्हें अधिकरियों के सरकारी नम्बर, डीसीआर का नम्बर एवं आपतकालीन नम्बर डायल-112 साझा करने निर्देशित किया गया।
➡️वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से चल रहे अभियान वाहनों की नाम पट्टीका, धोखाधड़ी के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, ऑपरेशन कामधेनु एवं ऑपरेशन मुक्ति आदि अभियानों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
➡️समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत महिला सुरक्षा के दृष्टिगत गौरा शक्ति मॉड्यूल में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️माह फरवरी-2023 में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर अपर उपनिरीक्षक ना0पु0 कैलाश कड़ाकोटी थाना रिखणीखाल को श्रीमान प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा EMPLOYEE OF THE MONTH का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी श्री प्रेमलाल टम्टा, आशु लिपिक श्री अमर सिंह राणा, वाचक श्री विजय सिंह, आदि समस्त शाखा/ थाना प्रभारी मौजूद रहे।

ब्रेकिंग/पाबौ के अंतर्गत आने वाले कोटली मोड़ पर हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त,घटना में वाहन चालक हुआ घायल

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)राष्ट्रीय राजमार्ग 121 पाबौ-चोपड़ियो के बीच कोटली मोड़ के समीप आज सुबह एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व पुलिस टीम द्वारा गाड़ी में फंसे उक्त चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुचाया गया। चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पवार ने बताया कि आज सुबह कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना मिली की पाबौ के अंतर्गत आने वाले कोटली के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा है।

पवार ने बताया सूचना मिलने के तत्काल बाद वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे व उनकी टीम द्वारा वाहन के अंदर फंसे चालक को सकुशल बाहर निकाला गया साथ ही पुलिस वाहन के माध्यम से घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में ले जाएगा। उन्होंने बताता घायल चालक का नाम सनी पुत्र स्वर्गीय सुनील पाल रायपुर देहरादून निवासी है। जो देहरादून से सवारी लेकर पाबौ आया था और वापस देहरादून की ओर जा रहा था उन्होंने बताया वाहन चालक की स्थिति खतरे से बाहर है और पाबौ अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस टीम में रविन्द्र भट्ट,प्रतीक चौधरी शामिल रहे।

*सदन में उठी पुरानी पेंशन बहाली की आवाज, कार्मिकों ने किया आभार व्यक्त -बी पी सिंह रावत*

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

देहरादून(पहाड़ ख़बरसार)उत्तराखंड विधान सभा सत्र में पुरानी पेंशन बहाली की आवाज उठाने पर कार्मिकों ने विधायक भुवन कापड़ी जी और विधायक मनोज तिवारी जी का आभार व्यक्त किया है राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि 13 मार्च को उत्तराखंड विधान सभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश के एनपीएस कार्मिक शिक्षक जंगलचट्टी बैरिकेट तक पहुंच गए थे जहां पर एनपीएस कार्मिक और पुलिस कर्मियों के साथ तीखी नोक झोंक हुई जिसमे कई महिला एनपीएस कार्मिकों को चोटे आई थी जिनमे मंजू पुरोहित लक्ष्मी नेगी रेखा बिस्ट रश्मि गौड विधान सभा घेराव में घायल हो गई थी प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत बेहोश हो गए थे राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि सड़क पर कार्मिकों की आवाज बुलन्द होकर सदन तक पहुंच जाना ये एनपीएस कार्मिकों का संघर्ष है बी पी सिंह रावत ने कहा है कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा लगातार हर दिन पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहा सदन में पुरानी पेंशन बहाली की आवाज उठाना ये सभी एनपीएस कार्मिकों के लिए हर्ष की बात है भुवन कापड़ी जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है एक हजार रूपए में कैसे घर चलेगा एक तरफ बुढ़ापे में शरीर काम नहीं करता दूसरी तरफ जेब में पैसा नही तो कैसे गुजारा चलेगा इसके लिए सभी एनपीएस कार्मिकों ने दोनो विधायक गणों का आभार व्यक्त किया है बी पी सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे प्रदेश एक लाख एनपीएस कार्मिकों ने नाराजगी है आने वाले लोक सभा चुनाव में निर्णायक भूमिका के लिए सभी एनपीएस कार्मिक तैयारी कर रहे है राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि अब उत्तराखंड विधान सभा घेराव के बाद 1 मई 2023 को दिल्ली संसद मार्च कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसके लिए उत्तराखंड के सभी एनपीएस कार्मिकों ने विशेष तैयारिया तेज कर दी है दिल्ली पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए देश के 75 लाख एनपीएस कार्मिक अब आर पार के लिए तैयार है बी पी सिंह रावत ने कहा है कि महाराष्ट्र के 18 लाख कार्मिक 14 मार्च से हड़ताल पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने हड़ताल का पूर्ण समर्थन किया है ।

ब्रेकिंग/पढ़िए किसने की प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के ऊपर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी,उठी मुकदमा दर्ज करने की मांग

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेण के भराड़ीसैण में विधानसभा सत्र के दौरान हुए हंगामे पर एक महिला संगीता डोबरियाल द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त हंगामे को अमान्य व विधानसभा अध्यक्ष के सम्मुख कुछ माननीय विधानसभा सदस्य द्वारा की गई अभद्र व्यवहार को देश हित में निंदनीय बताया गया था।

सोशल मीडिया में की गयी उनकी इस पोस्ट पर प्रदीप धोण्डियाल नामक एक व्यक्ति के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अमान्य व अशब्द का प्रयोग किया गया था। जिस पर विरोध जाहिर करते हुए सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरान ने एसएसपी पौड़ी के समक्ष शिकायत पत्र दिया है। ओम प्रकाश जुगरान ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से की गई प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के ऊपर टिप्पणी असंवैधानिक है। जिससे देश और प्रदेश में एक गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा एक शिकायत पत्र एसएसपी पौड़ी को दिया गया है व एसएसपी पौड़ी से मांग की गई है कि जनता के भारी आक्रोश को देखते हुए उक्त अभियुक्त प्रदीप धोण्डियाल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करते हुए उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। जिससे इस तरह के अपराधों की पुनरावृत्ति ना हो सके।

मित्र पुलिस/जनपद पौड़ी पुलिस ने बदली 12 बच्चों की जिंदगी,आर्थिक रूप से कमजोर इन बच्चों का श्री सुभाष चंद्र बोस छात्रावास श्रीनगर में कराया दाखिला

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उत्तराखंड की पहल पर तथा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुखवीर सिंह,जनपद पौड़ी गढ़वाल के कुशल नेतृत्व में एवम श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, कोटद्वार श्री शेखर चंद सुयाल व श्रीमान क्षेत्राधिकारी/नोडल अधिकारी महोदय श्री वैभव सैनी के निकट निर्देशन में एवम प्रभारी निरीक्षक ahtu, कोटद्वार, श्री राजेंद्र सिंह खोलिया के प्रभार में माह लिए प्रदेश स्तर पर 02 माह के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान की थीम है “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” व ” support to educate a chaild ” है।


आज दिनांक 16-3-23 को उत्तराखंड जनपद पौड़ी गढ़वाल ऑपरेशन मुक्ति टीम के अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह के द्वारा श्री सुभाष चंद बोस छात्रावास, श्रीनगर जनपद पौड़ी में जाकर 12 बच्चों का दाखिला कराया गया। इस छात्रावास में बालक को रहने,खाने ,ड्रेस, दवाई गोली आदि से लेकर छात्रवृति की भी व्यवस्था है।
सबसे बड़ी दिक्कत ऐसे बच्चों की पढ़ाई में जिनके मां – बाप को पढ़ाई का महत्व पता नहीं होता है या अपनी आर्थिक तंगी या कामकाज में बिजी रहने के कारण या नशे में लिप्त रहने के कारण स्कूल का होम वर्क नहीं कर पाते है। बात ये है कि बालक स्कूल तो जा रहा है,लेकिन स्कूल का होमवर्क नहीं कर पा रहा है। क्योंकि उसकी पढ़ाई की कोई निगरानी ही नहीं कर रहा है। इसलिए भी बालक का रुख स्कूल की ओर से हट जाता है।
बालक ऐसे छात्रावास में रहकर बालक आवारा गर्दी, भीख मांगना , कबाड़ा चुगना , गुब्बारे बैंचना तथा बाल तस्करी आदि से बच जाता है।
जिन बालकों के माता पिता या इनमे से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो बालक पर परिजनों का कंट्रोल कम हो जाता है। बालक की सही से परवरिश नहीं हो पाती है। जब बालक आर्थिक तंगी के कारण रहने, खाने – पीने आदि की सुविधा से वंचित रहता है और बाल मजदूरी, भीख मांगना , कबाड़ा चुगना, या गुब्बारे आदि बैंचना उसकी मजबूरी हो जाती है। इन सब से छुटकारा दिलाने के लिए नेता जी सुबाशचंद बोस जैसे छात्रावास निश्चित ही आने वाले समय में सरकार की बेहतर व्यवस्था साबित होंगे और बच्चों के भीख मांगने, बाल मजदूरी करने या गुब्बारे बैंचने या अन्य ऐसे कार्य जिनसे उनका भविष्य बेकार हो रहा है छुटकारा मिल जाएगा।
फिर भी उत्तराखंड पुलिस ऑपरेशन मुक्ति अभियान से आम जनता तथा शिक्षा से वंचित बच्चों को उनके रहने के आसपास स्कूलों दाखिला कराकर स्थानीय जनता के भले व्यक्तियों को उनकी निगरानी की जिम्मेदारी देते हुए खुद भी उनकी पढ़ाई की निगरानी से लेकर हर संभव मदद कर रही है।
उत्तराखंड जनपद पौड़ी ऑपरेशन मुक्ति टीम के इस कार्य की बालकों के परिजन व छात्रावास प्रबंधक द्वारा काफी सराहना की गईं।
पुलिस टीम:-
1-महिला उपनिरीक्षक सुमनलता
2- अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह
3-हेड कांस्टेबल आशीष बिष्ट
4-कांस्टेबल मुकेश कुमार
5-कांस्टेबल मुकेश डोबरियाल
6-महिला कांस्टेबल विद्या मेहता।

बड़ी खबर/कोरोना की विकट परिस्थितियों में सेवाएं देने वाले 147 कोरोना योद्धाओं को जनपद पौड़ी में शासन ने दिखाया बाहर का रास्ता

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)कोरोना काल में जनपद पौड़ी के विभिन्न अस्पतालों व कोविड-19 सेंटरों में अपनी सेवा देने वाले 147 कर्मचारियों को शासन के आदेश के बाद हटा दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी प्रवीण कुमार ने बताया कि शासन के आदेशों के बाद कोरोना अवधि के बाद भी विभिन्न पदों पर जनपद पौड़ी में 147 कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति दी गई थी। उन्होंने बताया कि सितंबर माह में शासन द्वारा इन कर्मचारियों को 15 मार्च तक सेवा देने के आदेश दिए थे।

उन्होंने कहा कि आज इन सभी 147 कर्मचारियों की सेवाएं शासन के आदेश के बाद समाप्त कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि इन 147 पदों में से 91 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियुक्ति दी गई थी, जबकि चार कर्मचारी ऑक्सीजन प्लांट पर नियुक्त किए गए थे जबकि 36 फार्मासिस्ट को कोरोना काल मे काम करने के बाद उनका सेवा विस्तार किया गया था साथ ही 16 डाटा एंट्री ऑपरेटर ने कोरोना की विकट परिस्थितियों में अपनी सेवाएं जनपद में दी थी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर समीक्षा की जाएगी कि इनमें से कितनों की आवश्यकता है। इसके बाद शासन स्तर पर उन्हें रखने का निर्णय लिया जाएगा। आपको बताते चलें कि कोरोना काल की विकट परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं को सरकार ने 2022 सितंबर में 6 महीने का सेवा विस्तार दिया था। जिनका कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो गया है।

सबसे बड़ी बात यह है कि बीते इन 6 महीने में जनपद पौड़ी के विभिन्न अस्पतालों व सेंटरों में काम करने वाले सभी 147 कर्मचारियों में से किसी को भी पिछले 6 माह से वेतन नहीं मिल पाया है। अब देखना होगा निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देने वाले ये कर्मचारी आने वाले समय में क्या कदम उठाते हैं।

ब्रेकिंग/बोर्ड परीक्षाएं हुई शुरू, जनपद पौड़ी में बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए 136 परीक्षा केंद्र-डॉ आंनद भरद्वाज मुख्य शिक्षा अधिकारी

0

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो चुकी हैं। बोर्ड परीक्षा के मध्यनजर पौड़ी जिले के 136 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए प्रत्येक परीक्षार्थी की तीन बार बारीकी से चेकिंग की जा रही है।

जबकि परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू है जिले के 15 ब्लॉक में 15 खंड शिक्षा अधिकारी को मुख्य शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिए हैं की सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने अपने ब्लॉक के परीक्षा केंद्रों में जाकर नकल विहीन तरीके से परीक्षाओं को सम्पन्न करवाएं । जबकि मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, पौड़ी जिले में आज इंटरमीडिएट स्तर की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 9 हजार 288 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जबकि कल से शुरू होने वाली हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 8 हजार 360 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, प्रत्येक परीक्षा केंद्र में पेयजल बिजली और शौचालय की उचित व्यवस्था की गई है।

*‘‘सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए एन्फोर्समेन्ट की कार्यवाही बढ़ायेंः जिलाधिकारी’’*

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और संबंधित उपजिलाधिकारियों को एन्फोर्समेन्ट की कार्यवाही को बढ़ाने तथा लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग आदि सभी संबंधित विभागों को सड़क सुरक्षा से संबंधित किये जाने वाले कार्यों को बेहतर गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।


जिलाधिकारी ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सक्ती करने के लिए गंभीरता से और सर्वाधिक फोकस करने के निर्देश देते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को एन्फोर्समेन्ट की कार्यवाही करने के लक्ष्य दिये हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर किन-किन मौकों पर सड़क मार्ग से आवागमन अधिक होता है तथा किन-किन क्षेत्रों में व किन-किन अवसरों पर लोगों द्वारा शराब का अधिक चलन होता है इत्यादि सामाजिक पैटर्न को देखते हुए कार्ययोजना बनायें तथा उसको इम्लिमेंट करें। उन्होंने परिवहन विभाग को पर्याप्त एल्कोमीटर को विभिन्न स्पॉट पर रखने के निर्देश देते हुए कहा कि इनके उपयोग से शराब या नशा करके वाहन चलाने वालों पर नियंत्रण रखें।
जिलाधिकारी ने लोनिवि को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में क्रैश बैरियर्स लगाये जाने हैं उनको तत्काल लगवायें, इसके साथ ही जिला विकास अधिकारी के समन्वय से ग्रामीण क्षेत्रों में रेडियम एज स्टोन बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने तथा उसको क्रियावित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा जनवरी माह के मुकाबले फरवरी माह में चालान इत्यादि में की गयी एन्फोर्समेंट की प्रगति की सराहना करते हुए आगे भी तारगेट के अनुरूप एन्फोर्समेंट की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये।
माह जनवरी 2023 से फरवरी, 2023 तक नशे में वाहन चलाने से संबंधित पुलिस विभाग द्वारा कुल 67 चालान किये गये तथा परिवहन विभाग द्वारा 17 चालान किये गये तथा मार्च में जिलाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग को 100 चालान करने, परिवहन विभाग को 50, उपजिलाधिकारी श्रीनगर को 75, यमकेश्वर 100, सतपुली 70, लैंसडाउन को 70, कोटद्वार को 100 तथा उपजिलाधिकारी पौड़ी को 50 चालान करने का लक्ष्य दिया है। इस वर्ष 2023 में अब तक परिवहन विभाग द्वारा कुल 1603 चालान किये गये तथा पुलिस विभाग द्वारा कुल 6809 चालान किये गये। लोक निर्माण विभाग के सभी खंडों द्वारा कुल 26.31 किमी0 की परिधि में क्रैश बैरियर्स का निर्माण किया गया है तथा आगे के निर्माण हेतु शासन को अनुमोदन हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया है।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से सड़क सुरक्षा के कार्यो को संपादित करने तथा आपस में डेटा का व सूचना का बेहतर और गत वर्ष की तुलना के आधार पर डेटा तैयार करने के निर्देश दिये। जिससे सड़क सुरक्षा के कार्यों में बेहतर प्रगति सुनिश्चित हो सके।
बैठक में अधीक्षण अभियंता पी0एस0 बृजवाल, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद, उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड पौड़ी धन सिंह कुटियाल व लैंसडाउन प्रेम सिंह बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे तथा अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे।

*जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान द्वारा ल्वाली झील का किया स्थलीय निरीक्षण,काम जल्द पूरा करने के दिए निर्देश*

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा लवाली झील का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने झील के निर्माण और सौंदर्यकरण से संबंधित पूर्व के कार्यों का अवलोकन करते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि झील को स्थानीय कृषि सिंचाई, लोगों के पेयजल की उपलब्धता तथा पर्यटन की दृष्टि से डेवेलप करें। जिससे खेती किसानी के साथ-साथ लोगों की पर्यटन से भी आमदनी हो सके। उन्होंने कहा कि पूर्व के निर्माण कार्य जो अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं उनको शीघ्रता से पूर्ण करें तथा द्वितीय फेज की स्वीकृत हो चुकी धनराशि का गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शिता और बेहतर तरीके से उपयोग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने झील की बेहतर डिजाइनिंग और उसमे अतिरिक्त वैल्यू एडिशन करने की दृष्टिगत तथा व्यवहारिक दृष्टिकोण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग सचिन शर्मा, सहायक अभियंता संदीप मौर्या व दामोदर सिंह उपस्थित थे।

*कंप्यूटराइजेशन के युग में तकनीकी ज्ञान को आत्मसात की आवश्यकता है-आनंद ए0डी0 शुक्ल अपर निबंधक सहकारिता*

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

सहकारिता विभाग के अधिकारियों का आईसीएम देहरादून में चल रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम

*विभिन्न जनपदों के 145 अधिकारी ले चुके मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग *

देहरादून(पहाड़ ख़बरसार)सहकारिता विभाग के अधिकारियों की आईसीएम देहरादून में चल रहे मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम के पंचम वर्ग द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण के  आज अंतिम दिन अपर निबंधक श्री आनंद ए0डी शुक्ल महोदय द्वारा प्रतिभाग किया गया,

आज दिनांक 15 मार्च 2023 को आईसीएम राजपुर के सभागार में  सहकारिता विभाग के फील्ड अधिकारियों तथा कर्मचारियों की पांचवें चरण का प्रशिक्षण समारोह का समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड  श्री आनंद  शुक्ल जी उपस्थित रहे।

 श्री शुक्ल जी ने समस्त उपस्थित प्रतिभागियों को पैक्स कंप्यूटराइजेशन की उपयोगिता के बारे में बताया प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बोले आज के वक्त में नए बदलाव के बीच में आज स्वयं को तकनीकी ज्ञान के मामले में आत्म निर्भर होना अति आवश्यक है सहकारिता मंत्रालय बन जाने से अब हम सब की जिम्मेदारियां और भी अधिक बढ़ जाती हैं आज कंप्यूटराइजेशन के युग में तकनीकी ज्ञान को आत्मसात करने की आवश्यकता है प्रतिस्पर्धा के इस दौर में वक्त के साथ जो आगे नहीं बढ़ेगा वह इस रेस से बाहर हो जाएगा इसलिए प्रतिदिन हमें कुछ ना कुछ सीखना चाहिए और सीखने की ललक हमेशा रखनी चाहिए

 इसके साथ ही अपर निबंधक श्री शुक्ल जी द्वारा सहकारिता विभाग में अपने लंबे अनुभव को प्रशिक्षणार्थियों के बीच साझा किया गया और कैसे अपने कार्य को बेहतर तरीके से करना है इसको लेकर  प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न सुझाव दिए गए पंचम वर्ग प्रशिक्षण के अंतिम दिन 14 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया जिन्हें अपर निबंधक महोदय द्वारा आज  प्रमाण पत्र दिए गए अभी तक सहकारिता विभाग के विभिन्न जनपदों के 145 अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा चुका है जिसके पश्चात यह अधिकारी अपने-अपने जनपदों में न्याय पंचायत स्तर पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को कंप्यूटराइजेशन की ट्रेनिंग देंगे और ग्रामीण किसानों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी देंगे। इस दौरान आईसीएम देहरादून के निदेशक अजय रस्तोगी फैकेल्टी मेंबर्स डॉ अजय शर्मा प्रबंधक पीसीयू दीपक मेहता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!