Home Blog Page 60

शिक्षा विभाग के तत्वधान में आयोजित “सपनों की उड़ान” प्रतियोगिता में राधिका भंडारी ने मारी बाजी

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र पाबौ में किया गया। जिसमें ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले विभिन्न जूनियर हाई स्कूल के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। सपनों की उड़ान कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने खेलकूद, कला व संस्कृति का कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय आने वाली प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

जूनियर हाई स्कूल मड़कोली की राधिका भंडारी पुत्री इवान भंडारी ने सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके मद्देनजर उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ मनेंद्र तिवारी ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल शिक्षा विभाग की है। जिनके तत्वधान में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निकल कर बाहर आती है जिससे बच्चों के अंदर पनप रही हिचकिचाहट दूर होती है और वे अपने अंदर की प्रतिभा को बाहर निकालते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन लगातार समय अंतराल पर किया जाना चाहिए। जिससे अलग-अलग प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागी निकल कर बाहर आए। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग छात्र छात्राओं के परिजनों के साथ “वातावरण निर्माण शिविर” का किया गया आयोजन

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)समग्र शिक्षा अभियान के तहत विकासखंड पाबौ में दिव्यांग छात्र- छात्राओं के परिजनों हेतु “वातावरण निर्माण शिविर” का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र पाबौ में किया गया। अभियान के मध्यनजर दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास,शिक्षा,स्वास्थ्य खेलकूद आदि विषयों पर विस्तार से उनके अभिभावकों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान स्वास्थ्य टीम द्वारा बच्चों के अभिभावकों को दिव्यांग प्रमाण पत्रों की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के मद्देनजर दिव्यांग बच्चों द्वारा अपनी रंगारंग प्रस्तुति भी कार्यक्रम में दी गई।

“वातावरण निर्माण शिविर” में राजकीय इंटर कॉलेज जगतेश्वर, ग्वाल खोड़ा,सेंजी,चोपड़ियों, प्राथमिक विद्यालय चेड़,सैंजी आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान डॉ मनेंद्र तिवारी ने दिव्यांग छात्र छात्राओं के परिजनों से बात कर उन्हें अवगत कराया कि किस तरह से स्वास्थ्य के क्षेत्र में,शिक्षा के क्षेत्र में व खेलकूद आदि क्षेत्रों में बच्चों को निपुण बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज बहुत से दिव्यांग बच्चे खेलकूद व अन्य गतिविधियों में प्रदेश सहित देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि वे भी अपने बच्चों की रुचि के अनुसार उन्हें उस क्षेत्र में जाने के लिए उनका उत्साह वर्धन करें। जिससे वे अपनी रूचि के अनुसार क्षेत्र में जाकर क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं का संचालन भी छात्र छात्राओं के लिए किया जा रहा है। जिससे इन बच्चों को लाभान्वित किया जा सके। इस दौरान क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, अध्यापक, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य सीमा रावत,संकुल प्रभारी पुंडीर व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम की ANM मेनका आदि मौजूद रहे।

*पंचायतों में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: महाराज*

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

देहरादून(पहाड़ ख़बरसार)पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज द्वारा निदेशालय पंचायतीराज में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की गयी।

पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज द्वारा पंचायतों में निर्मित किये जा रहे पंचायत भवनों में बिजली, पानी, इंटरनेट कनेक्टिविटी एवं इंडियन के साथ-साथ पश्चिमी शैली में शौचालय निर्मित करने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसी तकनीक विकसित करने हेतु कहा गया जिससे निदेशालय स्तर के अधिकारी समस्त ग्राम पंचायतों से संपर्क स्थापित कर सकें।

श्री महाराज ने कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि त्रिस्तरीय पंचायतों में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा जिन भी स्थानों में भ्रष्टाचार आदि की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज की जाएगी। उन्होने स्पष्ट किया कि बिना उनकी अनुमति के पंचायतीराज विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग का फंग्शनल मर्जर नहीं किया जाएगा। श्री महाराज ने यह भी कहा कि विभाग में किसी भी कर्मचारी के पास कोई पटल 03 वर्ष से अधिक समय तक नहीं रखा जाएगा एवं जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर दोहरा चार्ज हो तो वह भी उनके संज्ञान में लाया जाये। उन्होने जनपदों में तैनात डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, ब्लॉक कॉर्डिनेटर आदि पद जिनमें ऑउटसोर्स के माध्यम से कर्मचारी तैनात है के मानदेय के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

पंचायत मंत्री ने कहा कि वर्तमान में अन्य विभागों में धारा 27 के अन्तर्गत स्थानानान्तरण की कार्यवाही की जा रही है इस सम्बन्ध में पंचायतीराज विभाग से शीघ्र प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाये।

उन्होने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि इस साल वर्षा कम होने के फलस्परूप ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की भारी किल्लत होने की संभावना है इसलिए इससे निपटने के लिए समस्त जनपदों के अधिकारियों को सचेत रहने एवं पानी की कमी से निपटने हेतु पूर्व निर्धारित तैयारी करते हुए जल जीवन मिशन के अधिकारियों के साथ बैठक की जाये।

पंचायत मंत्री श्री महाराज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आय के स्रोत बढाये जाने के लिए ऐसे धार्मिक स्थलों जहां पर पर्यटकों की आवाजाही ज्यादा रहती है वहां पर होम स्टे का निर्माण किया जाना चाहिए।

बैठक में पंचायतीराज विभाग के अपर सचिव ओमकार सिंह, संयुक्त सचिव डी०एस० राणा, निदेशक आनन्द स्वरूप, संयुक्त निदेशक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी, उप निदेशक मनोज कुमार तिवारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी ने कोटद्वार विधानसभा से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारी के साथ की बैठक,पम्प के लिए दिए 24 लाख*

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज कोटद्वार झंडाचौक स्थित अपने कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी व सभी विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर बैठक की।


बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के विकास से लेकर विभिन्न विषयों पर जिलाधिकारी से बातचीत की जिसमें ट्रेचिंग ग्राउंड की समस्या, मोटर नगर के निर्माण, पेजल ,बिजली की समस्या सहित बाईपास रोड एवं तहसील के पुनर्निर्माण को लेकर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने जल संस्थान से बैठक में गर्मियों में पानी की पूर्ण आपूर्ति को लेकर जरूरी निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने अपनी विधायक निधि से 24लाख रुपए की धनराशि जलसंस्थान को पंप के लिए दिए है। विधानसभा अध्यक्ष ने अधकारियों को क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में नगर आयुक्त को चौराहों के सौंदर्य करण , स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था, तथा कूड़ा निस्तारण और शहर की सफाई रखने के जरूरी दिशा निर्देश और सुझाव दिए साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने जिलाधिकारी आशीष चौहान से कोटद्वार के प्रवेश द्वार की जानकारी ली उन्होंने कहा की कोटद्वार गढ़वाल के द्वार के नाम से जाना जाता है इसलिए कोटद्वार का प्रवेश द्वार भव्य और आकर्षक होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कोडिया के प्रवेश द्वार के संबंध में बताया की प्रवेश द्वार के लिए जमीन चिन्हित की जा रही है और सरकारी जमीन ना होने की वजह से प्रशासन द्वारा प्रवेश द्वार के लिए जमीन क्रय की जायेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कण्वाश्रम को स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस के तौर पर विकसित करने को कहा। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने लोकनिर्माण विभाग को सड़क बनाने से पूर्व सर्वे करने के सख्त निर्देश दिए उन्होंने कहा की बिना आबादी वाले क्षेत्रों में सड़को का निर्माण किया जा रहा है जिसकी कोई जरूरत नहीं है उन्होंने आबादी वाले क्षेत्रों में सड़को के निर्माण में प्राथमिकता दिए जाने के सख्त निर्देश दिए।
पुलिस प्रशासन से कोटद्वार में नशाखोरी और अवैध शराब और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी डॉ0आशीष चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त वैभव, पीडब्ल्यूडी ईई डीपी सिंह, तहसीलदार मनजीत सिंह सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

नवसृजित थाना यमकेश्वर में पुलिस द्वारा ग्राम मलेथा में जाकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा अभियान के तहत जनपद के राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में सम्मिलित हुए गांवों व नवसृजित थाना यम्केश्वर में गांव-गांव जाकर ग्रामीण महिलाओं व स्कूली छात्र छात्राओं को महिला संबंधित अपराधों, साइबर अपराधों, ड्रंक से बचाव व उत्तराखंड पुलिस एप्प आदि की जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया है। जिसके क्रम में आज नवसृजित थाना यम्केश्वर में पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मलेथा गांव में जाकर ग्रामीणों को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005,महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, महिलाओं से संबंधित विधिक प्रवधान, गुड टच बैड टच, नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जागरूक किया।

थानाध्यक्ष यम्केश्वर उमेश कुमार ने बताया एसएसपी पौड़ी से मिले दिशा निर्देशों के बाद उनकी टीम लगातार गांव में जाकर महिलाओं से संबंधित अधिकारों के संबंध में उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही बाल अपराध, चाइल्ड हेल्पलाइन, उत्तराखंड पुलिस एप्प, महिला सुरक्षा हेतु गौरव शक्ति एप्प आदि के संबंध में मलेथा गांव के ग्रामीणों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। जिससे महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान उत्तराखंड पुलिस ऐप डाउनलोड कर गौरव शक्ति ऐप में रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु भी लोगों को जागरूक किया गया।

नवसृजित थाना यमकेश्वर में पुलिस द्वारा ग्राम मलेथा में जाकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत जनपद के राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में सम्मलित हुये गाँवों व नवसृजित थाना यमकेश्वर व चौकी बीरोंखाल के गाँवों में जाकर ग्रामीण महिलाओं व स्कूली छात्र-छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों, साईबर अपराधों, ड्रग्स से बचाव एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति मॉडयूल आदि की जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु सर्वसम्बन्धित थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

जिसके क्रम में दिनांक 02.03.2023 को नवसृजित थाना यमकेश्वर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मलेथा में जागकर ग्रामीणों को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, महिलाओं से संबंधित विधिक प्रावधान, गुड टच-बैड टच, नशे के दुष्परिणाम के सम्बंध में जागरूक करते हुए नशे को समाज से जड़ से खत्म करने हेतु सहयोग करने तथा मानव तस्करी जैसे अपराधों में विशेषकर बालक/बालिका एवं महिलाओं को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है, बाल अपराध, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षावृत्ति, साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, महिला सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति एप के साथ-साथ डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड कराकर एप में उपलब्ध गौरा शक्ति व अन्य सुविधाओ के बारे में बताया गया। सभी को अपने परिजनों/रिश्तेदारों को उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड कर गौरा शक्ति एप में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रेरित किया गया।

एसएसपी पौड़ी द्वारा होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधीनस्थों को दिये कड़े निर्देश

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)आज को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में अधिनस्थों को आगामी होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिये निम्न आवश्यक दिशा निर्देशः-

➡️ सर्किल/थाना स्तर पर समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जो भी सुझाव आये हैं उन पर अमल किया जाय एवं जो समस्यायें आयी है उनका तत्काल निस्तारण किया जाए।

➡️ आगामी होली पर्व के अवसर पर समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग करने, संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन करने, जनपद में आवागमन करने वाले वाहनों/व्यक्तियों की लगातार चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ होली पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुये संवेदशील स्थानों अतरिक्त ड्यूटी लगाते हुये थाना प्रभारियों को स्वंय भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ शराब पीकर वाहन चलाने, तीन सवारी एवं लापरवाही से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ किसी भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुँचने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ प्रभारी अग्निशमन अधिकारी को फायर उपकरणों को तैयारी की हालत में रखते हुये होलिका दहन के अवसर पर पटाखों से आगजनी की घटना घटित होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से चल रहे अभियान वाहनों की नाम पट्टीका, धोखाधड़ी के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, ऑपरेशन कामधेनु एवं ऑपरेशन मुक्ति आदि अभियानों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

➡️ समस्त थानों प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सरकारी/गैर सरकारी महिलाओं एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों की छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस एप में महिला सुरक्षा हेतु उपलब्ध गौरा शक्ति मोड्यूल व बटन की सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये महिलाओं व युवतियों का गौरा शक्ति में अधिक से अधिक Self Registration कराने हेतु निर्देशित किया गया।

डीएम ने किया ईवीएम गोदाम का निरीक्षण,नवनिर्मित ईवीएम गोदाम को जल्द निर्वाचन विभाग को हस्तांतरित करने के DM ने दिए निर्देश

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय स्थिति ईवीएम गोदाम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी मॉनिटर, गौदाम के तालों, अग्निशमन यंत्रों व पुलिस गार्द कक्ष का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नवनिर्मित ईवीएम गौदाम के अन्तिम कार्याे को शीघ्र पूरा करते हुए स्थानान्तरण की कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिये हैं।

निरीक्षण के दौरान गौदाम के सभी सुरक्षा ताले जॉच पड़ताल में सही पाये गये।
गुरुवार को जिलाधिकारी ने ईवीएम गौदाम के निरीक्षण के दौरान ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि गौदाम में जो भी कार्य अन्तिम रुप से किये जाने है उन्हे प्राथमिकता से पूरा करते हुए गौदाम को निर्वाचन विभाग को स्थानान्तरित करना सुनिश्चित करे। गौदाम के बाहर रखी बालू की खाली बाल्टियों को देख जिलाधिकारी ने इसे बालू से भरवाने के निर्देश दिये है। इसके अलावा उन्होने सीसीटीवी मॉनीटर, गौदाम के तालों का भी अवलोकन किया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की तैयारी को लेकर डीएम पौड़ी ले ली अधिकारियों की बैठक,1 से 6 मार्च तक मनाए जाने वाले विभिन्न अभियानों को लेकर बाँटे दायित्व

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस (08) मार्च की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 01 से 06 मार्च तक मनाये जाने वाले महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिए सौंपे गये दायित्वों का निर्वह्न करना सुनिश्चित करें।

महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग के तत्वाधान में अयोजित महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा सप्ताह की बैठक में जिलाधिकारी ने डीपीओ को निर्देश दिये कि इण्टरमीडिएट में अध्ययनरत बालिकाओं को सोशल मीडिया/साईबर ठगी, आत्मरक्षा, केरियर काउन्सिलिंग, वित्तीय साक्षरता का शार्ट टर्म क्रेश कोर्स करवाया जाए ताकि वे दृढ़ता के साथ आगे बढ़ सके। उन्होने शार्ट टर्म क्रेश कोर्स के लिए प्रायोगिक तौर पर जनपद के 05 इण्टरमीडिएट विद्यालयों का चयन करने के निर्देश दिये है। इन विद्यालयों में बालिकाओं को सोशल मीडिया/साईबर ठगी, आत्मरक्षा, केरियर काउन्सिलिंग, वित्तीय साक्षरता के प्रशिक्षण हेतु पुलिस, शिक्षा, खेल, बैंकर्स, समाज कल्याण विभाग को विषय विशेषज्ञ/मास्टर ट्रेनर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। महिला लिंगानुपात में सुधार को लेकर जिलाधिकारी ने सीएमओ को आशा कार्यकत्रियों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये हैं। ताकि ऐसे इलाकों को चिन्हित किया जा सके जहां विगत महिनों में बालिकाओं की अपेक्षा अधिक बालक जन्में है। साथ ही उन्होने कन्या भ्रूण हत्या के प्राविधानों का सख्ती के अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने डीपीओ को निर्देश दिये कि जनपद में निवासरत दिव्यांग महिलाओं की सूची एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरण वितरित कर लाभान्वित किया जा सके। इसके अलावा उन्होने विभागों में महिला सुरक्षा समिति बनाने, परित्यक्ता पेंशन, दीन दयाल किसान कल्याण व नन्दा गौरा योजना की प्रगति की भी समीक्षा की।
बैठक में सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार, डीपीओ जितेन्द्र कुमार, डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सवीता रानी, जिला शिक्षाधिकारी बैसिक रामेन्द्र कुशवाह, परियोजना अधिकारी उरेड़ा राजेश्वरी सिंह, एसआई पुलिस संध्या नेगी आदि उपस्थित थे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के अधिकारी जान रहे कंप्यूटराइजेशन से संबंधित बारीकियां मास्टर ट्रेनर की ले रहे ट्रेनिंग

0

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

देहरादून(पहाड़ ख़बरसार)राजपुर रोड स्थित सहकारी प्रबंध संस्थान देहरादून (आईसीएम ) में सहकारिता विभाग  के एडीओ, एडीसीओ,  ए आर, और सुपरवाइजरो,  का प्रशिक्षण कार्यक्रम  चल रहा है तीसरे सत्र के अंतिम दिन विभिन्न जनपदों से आए सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ अभी तक 90 सहकारिता विभाग के अधिकारियों को आईसएम देहरादून में प्रशिक्षण दिया जा चुका है अभी दो और प्रशिक्षण सत्र चलाए जाएंगे  प्रशिक्षण मैं जनपद स्तरीय अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर  कंप्यूटराइजेशन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके पश्चात यह मास्टर ट्रेनर अन्य पैक्स समितियों के सदस्यों और सचिवों को न्याय पंचायत स्तर पर ट्रेनिंग देंगे , इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद पौड़ी देहरादून टिहरी उधम सिंह नगर रूद्रपुर चंपावत नैनीताल हरिद्वार से 30 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया, 

जल्द ही प्रदेशभर की सभी एम्पेक्स समितियां ऑनलाइन होने जा रही हैं सभी समितियों में कंप्यूटराइजेशन का काम लगभग समाप्त होने को है उत्तराखंड देश भर में अपनी बहुद्देशीय समितियों को कंप्यूटराइजेशन करने वाला दूसरा राज्य बनने जा रहा है ऐसे में एम्पेक्स समितियों के निरीक्षण के लिए समस्त जनपद स्तर के एडीओ, एडीसीओ, एआर, सुपरवाइजर, को प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम के आज तृतीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निबंधक सहकारिता श्री एम पी त्रिपाठी जी द्वारा प्रतिभाग किया गया प्रशिक्षणार्थियों को तीसरे सत्र के अंतिम दिन संयुक्त निबंधक श्री एम पी त्रिपाठी महोदय का मार्गदर्शन मिला श्री त्रिपाठी द्वारा सभी जनपदों से आए प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण के संबंध में उनसे फीडबैक लिया गया तथा उनकी शिकायतों और समस्याओं को सुना गया उसके पश्चात जल्द ही सभी शिकायतों का निवारण करने का आश्वासन देते हुए प्रशिक्षणार्थियों में जोश भरा गया श्री त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सहकारिता विभाग कंप्यूटराइजेशन के क्षेत्र में ऑनलाइन होने जा रहा है उत्तराखंड की सभी 670 एम्पेक्स जल्द ही ऑनलाइन होने जा रही है जिसका शुभारंभ माननीय केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह जी द्वारा किया जाएगा सभी जनपदों से आए प्रशिक्षणार्थियों के बीच अपने संबोधन से श्री त्रिपाठी द्वारा एक जोश भरी नई उमंग के साथ मोटिवेशनल स्पीच दी गई जिसके पश्चात पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा

कार्यक्रम के पश्चात समस्त प्रशिक्षणार्थियों को संयुक्त निबंधक एमपी त्रिपाठी प्रबंध निदेशक पीसीयू मान सिंह सैनी  एवं आईसीएम के संकाय सदस्य डॉ अजय शर्मा द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

error: Content is protected !!