अच्छी खबर//पाबौ ब्लॉक में 26 ग्राम सभा व 9 ग्राम पंचायत हुई क्षय रोग मुक्त

0
188

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ//टीवी मुक्त भारत 2024 अभियान के तहत ब्लॉक पाबौ में अभियान के मध्य नजर अब तक 26 ग्राम सभा व 9 ग्राम पंचायत टीवी मुक्त हो चुकी है। अभियान के मध्यनजर गांव-गांव जाकर सेंपलिंग कर टीवी के मरीजों की जांच की जा रही है। वरिष्ठ रोग निरीक्षक पाबौ आशीष रावत ने बताया की पाबौ ब्लॉक में टीवी मुक्त भारत अभियान के मध्य नजर अब तक 26 ग्राम सभा व 9 ग्राम पंचायत को क्षय मुक्त घोषित कर दिया गया है उन्होंने बताया कि वर्तमान में पाबौ ब्लॉक में 19 टीवी के मरीज सक्रिय है जिनको पौष्टिक आहार के साथ ही दवा भी उपलब्ध कराई गई है उन्होंने दावा किया है की पाबौ ब्लॉक जनपद का सबसे पहले टीवी मुक्त होने वाला पहला ब्लॉक बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक को टीवी मुक्त बनाने के लिए लगातार गांव-गांव जाकर सैंपलिंग की जा रही है जिससे टीवी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सकेगा।

ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अरुण पोखरियाल ने बताया की पाबौ ब्लॉक में क्षय रोग निवारण के लिए लगातार काम किया जा रहा है, उन्होंने बताया की वर्तमान में पाबौ ब्लॉक में मौजूद 19 टीवी के मरीज के लिए पौष्टिक आहार के साथ ही निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है। पोखरियाल ने कहा कि टीवी मुक्त भारत को सफल बनाने के लिए ब्लॉक में युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है जिसका परिणाम है कि अब तक 26 ग्राम सभा व 9 ग्राम पंचायत को टीवी मुक्त घोषित कर दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here