उत्तराँचल फ़ेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन के आंदोलन का दिखा असर,पदोन्नति मे स्थिलिकरण का लाभ मिला कार्मिको को

0
284

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

देहरादून/पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन के वर्तमान में चल रहे चरण बद्ध आंदोलन के परिपेक्ष्य में मुख्य मांगो पर माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड सरकार वार्ता के क्रम मे सचिव कार्मिक शैलेश बगोली से वार्ता हुई उनके द्वारा अवगत कराया गया कि पदोंती मे स्थिलिकरण की पत्रवली मुख्यमंत्री के अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की गई है कल अनुमोदन की कार्यवाही की जाएगी साथ ही उत्तरांचल फ़ेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज की 21 सूत्रीय मांगो पर जिन बिन्दुओ पर सहमति बनी है उनके शासनादेश निर्गत किये जा रहे है व शीघ्र दो-तीन दिन के अंदर पदोन्नति में पात्रता हेतु शिथिलीकरण की व्यवस्था पूर्व की भांति निरंतर बहाल करने व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद का गजट नोटिफिकेशन जारी करने, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्धारण शासन स्तर पर करना मुख्य रूप से शामिल है। इसके अतिरिक्त सुगम से सुगम क्षेत्र में भी पारस्परिक स्थानांतरण हेतु छूट प्रदान करने, प्रदेश में मिनिस्ट्रियल कार्मिकों हेतु एकरूपता के आधार पर समूह “ख” एवं समूह “ग” की कामन सेवा नियमावली जारी करने, समूह “ग” के अन्तर्गत मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों को स्थानान्तरण मे उनके गृह तहसील मे स्थानान्तरण हेतु छूट प्रदान करने, की मांग पर भी शीघ्र आगामी धारा 27 की होने वाली बैठक मे रखकर इनका शासनादेश भी शीघ्र जारी करने हेतु फैडरेशन को आश्वस्त किया गया ।
पूर्णानंद नौटियाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा फ़ेडरेशन की प्रमुख मांग पदोंती मे स्थिलिकरण का शासनादेश मुख्यमंत्री के अनुमोदन के उपरांत सचिव कार्मिक द्वारा दो दिन के अंतर्गत शासनादेश जारी किये जाने हेतु कहा गया इस हेतु उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही फ़ेडरेशन के आंदोलन के पश्चात विभागीय पदोन्नतियों मे विभिन्न विभागो मे हजारों कार्मिको को इसका लाभ मिलेगा. प्रदेश महामंत्री मुकेश बहुगुणा द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड की मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन की मांगो पर सकारात्मक रुख अपनाये जाने पर जल्द मुख्यमंत्री का सम्मान कार्यक्रम किये जाने हेतु अवगत कराया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here