कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पाबौ में खास उत्साह,रात्रि जागरण के बाद सुबह निकल जाएगी भव्य शोभायात्रा

0
94

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)कृष्ण जन्म उत्सव को पाबौ में बड़े ही उत्साह से मनाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ व्यापार मंडल जुट गया है कृष्ण जन्माष्टमी में पाबौ में सोमवार को रात्रि जागरण का आयोजन स्थानीय लोगों के साथ व्यापार मंडल द्वारा रखा गया है इसके उपरांत अगले दिन कृष्ण जन्मोत्सव की शोभायात्रा के बाद भव्य भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता भरत रावत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पाबौ में कृष्ण जन्म उत्सव को भव्य रूप से मनाने की रूपरेखा तैयार की गई है। जिसके ऊपर लगातार काम किया जा रहा है उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल के साथ स्थानीय लोगों द्वारा एक बार फिर से भव्य रूप से कृष्ण जन्म उत्सव को मनाने की तैयारी तेज कर दी गई है उन्होंने बताया कि सोमवार रात्रि भव्य जागरण का आयोजन पाबौ में किया जाएगा जिसके उपरांत अगले दिन झांकी के उपरांत पाबौ बाजार में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ आसपास के ग्रामीण लोगों को भी जागरण में आने का न्यूनता दिया है इसके साथ ही झांकी में शामिल होने के बाद भोग ग्रहण करने का आग्रह उनके द्वारा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here