रिपोर्ट/कुलदीप बिष्ठ
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)पौड़ी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के बच्चों को KP 11 क्रिकेट क्लब के ओनर ने आज खेल सामग्री वितरित की। शनिवार को कंडोलिया मैदान पहुंचे केपी 11 क्रिकेट क्लब पौड़ी के ओनर विजय कपरवान ने होनहार खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उनके खेल की प्रशंसा की साथ ही पौड़ी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के कोच रवि रावत से मुलाकात करते हुए कहा कि उनके द्वारा बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का काम उनके द्वारा बखूबी किया जा रहा है जिससे बच्चा अपना हुनर बड़ी प्लेटफार्म में दिखा सकता है। उन्होंने कहा कि रवि रावत के प्रयासों की जितनी तारीफ की जाए वह कम है।विजय ने बताया कि यह सभी होनहार बच्चे हैं जिन्हें खेल के क्षेत्र में सहायता दी जानी चाहिए ताकि वह अपनी प्रतिभा को और निखार सके और पौड़ी का नाम रोशन कर सके। पौड़ी के कंडोलिया मैदान में खेलने वाले कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आज बड़े-बड़े क्लब और सरकारी संस्थाओं से खेलकर पौड़ी का नाम रोशन कर रहे हैं। केपी 11 के ओनर विजय कपरवान ने कोच रवि रावत और टिंकू को बच्चों के लिए फुटबॉल कोन, बिप्श आदि सामग्री उपलब्ध करवाई।