केवल ​शि​क्षित ही नहीं संस्कारवान नागरिक बनाना है उद्देश्य: बिष्ट

0
29

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

देहरादून(पहाड़ ख़बरसार) वुसंधरा संस्था की ओर से रायपुर विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लखोंड में छात्र-छात्राओं के लिए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।


शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अति​थि पूर्व माध्यमिक ​शिक्षा निदेशक महाबीर बिष्ट व खंड ​शिक्षा अ​धिकारी पीएल भारती ने किया। एमएस बिष्ट ने कहा कि हमारा उद्देश्य ​​​​सिर्फ ​बच्चों को शि​क्षित करना नहीं ब​ल्कि संंस्कारवान नागरिक बनाना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को स्वरोजागर के प्रति जागरुक भी किया जाना चाहिए। वसुंधरा संस्था की प्रियंका नेगी, रीता सेमवाल व सरिता पेटवाल ने कहा कि उनका उद्देश्य जरूरतमंदों को हर संभव मदद करना है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने के लिए भी उनकी संस्था कार्य कर रही है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के 110 छात्र-छात्राओं को गर्म कपड़े वितरित किए गए। विद्याालय के प्रधानाध्यापक विनोद असवाल ने वसुंधरा संस्था का धन्यवाद ज्ञापित कर भविष्य में भी इस तरह के सहयोग की उम्मीद जताई। कार्यक्रम के दौरान पूर्व ममाध्यमिक ​शिक्षा निदेशक महाबीर बिष्ट को भी सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here