जनपद की पौड़ी पुलिस ने किया तीन चौरी की वारदातों का किया खुलासा,एक अभियुक्त को चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार

0
202

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)पौड़ी पुलिस ने पाबौ के पेट्रोल पंप सहित चोपड्यूं के एक जनरल स्टोर तथा ल्वाली गांव में एक घर में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। इस संबंध में एसएसपी श्वेता चौबे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि 4 अगस्त को पाबौ स्थित पेट्रोल पंप के कार्यालय से ताला तोड़कर नगदी व समाज चोरी करने, चोपड्यूं में एक जनरल स्टोर का ताला तोड़ गले में रखी नगरी व कुछ कागजात चोरी करने तथा ल्वाली क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर का ताला तोड़ अलमारी में रखी नगदी व जेवरात चोरी करने को लेकर मिली तरीकों में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस टीम द्वारा पौड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार के नेतृत्व में पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पवार के साथ टीम बनाकर सीसीटीवी कैमरा की फुटेज का अवलोकन कर तथा आसपास पूछताछ करते हुए सुराग लगाया गया। जिसमें घटनाओं का सफल अनावरण कर एक अभियुक्त धर्मवीर को पुलिस द्वारा एक लोहे की सब्बल, एक गैंती के फल के साथ नागदेव कंडोलिया रोड से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त द्वारा एक अन्य साथी का होना भी बताया गया। एसएसपी ने बताया कि जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त के पास से चोरी किया हुआ माल भी बरामद किया गया है। चोरी का खुलासा करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश सिंह रावत, उप निरीक्षक दीपक पवार,उप निरीक्षक हेमकांत सेमवाल, उप निरीक्षक कमलेश शर्मा आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here