रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)एक तरफ एसएसपी स्वेता चौबे आगामी लोकसभा चुनाव को पूरी पारदर्शिता और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कार्य कर रही है वही जनपद के एक ही स्थान लंबे समय से तैनात कुछ पुलिसकर्मी चुनाव पर असर डाल सकते है। दरअसल जनपद पौड़ी के कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी है जो वर्षो से एक ही थाना चौकी में तैनात है और इस बीच स्थानीय नेताओं से उनका अच्छा परिचय हो चुका है। अपनी जाति के राजनैतिक लोगों के चहेते होने के कारण वो चुनाव को प्रभावित कर सकते है। ये पुलिसकर्मी बहुत सालो से एक ही कोतवाली या चौकी में तैनात है। ऐसे में इनका ट्रांसफर होना जरूरी है जिससे मित्र पुलिस की छवि आम जनता में बरकरार रहे। और लोकसभा चुनाव को भी शांतिपूरक व निष्पक्ष संपन्न कराया जा सके।