ठंड के मौषम में पाबौ पुलिस ने क्षेत्र के बेसहारा बुजुर्गों का जाना कुशलक्षेम,वितरित की राशन

0
46

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

 

पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर बेसहारा गरीब एंव बुजुर्ग लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है।
इसी के मध्यनजर आज पाबौ चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित के नेर्तत्व में उनकी टीम द्वारा पाबौ ब्लाक के पाबौ गांव, विडोली,चमगांव में जाकर बेसहारा गरीब एंव बुजुर्ग लोगों को मुफ्त राशन वितरण किया गया साथ ही उनके स्वास्थ्य संबंधी व अन्य समस्याओं के बारे चर्चा की गयी। इस दौरान पुलिस द्वारा सभी को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। चौकी प्रभारी पाबौ नवीन पुरोहित ने कहा कि पुलिस कप्तान से मिले दिशा निर्देश के बाद लगातार ठंड के मौषम में बुजुर्ग व असहाय लोगों की मदद की जा रही है,जो अकेले जीवन यापन करने के लिए मजबूर है, उन्होंने कहा कि यहां अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा जिससे क्षेत्र के बुजुर्ग व असहाय लोगों की मदद की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे बुजुर्ग व असहाय लोगों के लिए ठंड से बचने के लिए कंबल की व्यवस्था भी पुलिस द्वारा की जा रही है जिससे ठंड के इस मौसम में किसी को स्वास्थ्य से संबंधित कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने सामाजिक कार्यों का निर्वहन करने वाली सामाजिक लोगों से भी अपील की है कि वे भी ऐसे लोगों की मदद करने के लिए आगे आये, जिससे ऐसे लोगों को ठंड के मौसम में राहत दी जा सकेगी।
इस दौरान पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल बारू दत्त शर्मा भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here