रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है|
निर्गत आदेशों के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन, श्रीमान क्षेत्राधिकारी पौड़ी महोदय के पर्यवेक्षण श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय व चौकी प्रभारी पाटीसैण के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.03.2024 को पाटीसैण चौकी क्षेत्र में दौराने चैकिंग अभियुक्त दीपक डण्डरियाल उर्फ़ डिम्पल को पाटीसैण से सतपुली की तरफ मुख्य सड़क मार्ग डाट पुल के पास से 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली पौड़ी पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त
- दीपक डण्डरियाल (उम्र 38 वर्ष) पुत्र श्री सुरेश चंद्र डण्डरियाल, निवासी नियर पोस्ट ऑफिस पाटीसैण, तहसील चौबट्टाखाल , जनपद पौड़ी गढ़वाल
बरामद माल का विवरण
- 47 पव्वे (Mc dowell’s No1 select Whisky Original) अवैध अंग्रेजी शराब
- 2 पेटी (48 अद्दे) Naughty BOYS PREMIUM Whisky) अवैध अंग्रेजी शराब
अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग
- मु0अ0सं0-07 /2024, धारा-60 आबकारी अधिनियम
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–
मुकदमा संख्या 73/2020
धारा 354/509/448 व 3(1)(w) sc/st act
पुलिस टीमः-
- उपनिरीक्षक श्री मुकेश गैरोला प्रभारी चौकी पाटीसैण
- मुख्य आरक्षी 92 ना0पु0 श्री धीरज सिंह पाटीसैण 3. HG सुनील कुमार पाटीसैण