पाबौ चौकी प्रभारी को अपर पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

0
148

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पाबौ//मंडल मुख्यालय पौड़ी में आयोजित मासिक क्राइम बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी जया बलूनी द्वारा चौकी पाबौ प्रभारी पाबौ नवीन पुरोहित व पाबौ चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल बारूदत्त शर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाबौ में पुलिस द्वारा चलाये गए नशे के विरुद्ध अभियान को सफलता पूर्वक धरातल पर उतारने के लिए दिया गया।

नवीन प्रोहित ने कहा कि पूरी चौकी का सम्मान है। और इससे जवानों की हौसला अफजाई होती है। उन्होंने बताया कि सम्मान के बाद वे और बेहतर ढंग से चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एसएसपी पौड़ी से मिले दिशा निर्देश का पालन करवाएंगे। साथ ही चौथी क्षेत्र के अंतर्गत नशीले पदार्थ के अवैध क्रय- विक्रय पर अंकुश लगाया जा सकेगा, साथ ही सड़क सुरक्षा अधिनियम को भी बेहतर ढंग से धरातल पर उतारने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here