रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/कोटद्वार(पहाड़ ख़बरसार)कोटद्वार की एक स्थानीय महिला ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि मोहन सिंह सैनी नाम के व्यक्ति द्वारा उनकी बहन के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी देते हुये दुष्कर्म किया। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0 146/2023, धारा 323/506/354 भादवि व 7/8 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा नाबालिगों एवं महिला सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीतला को देखते हुये तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी कर दिनांक 19.07.2023 को अभियुक्त मोहन सिंह सैनी को 24 घंटे के अन्दर देवी मन्दिर कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अभियुक्त का नाम पता
मोहन सिंह सैनी (उम्र-52 वर्ष) पुत्र स्व0 रामस्वरूप सैनी, निवासी-देवी मन्दिर, पदमपुर सुखरों, थाना कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-146/2023, धारा-323/506/354 भादवि व 7/8 पोक्सो अधिनियम।
पुलिस टीम
1.महिला उपनिरीक्षक ममता मखलोगा
2.आरक्षी 363 ना0पु0 सुरेश शाह