ब्रेकिंग/पाबौ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरसूड़ी में एक अल्टो कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, घायलों के लिए देवदूत बनी पाबौ पुलिस

0
262

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरसूड़ी के निकट एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान कार में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पवार ने बताया कि आज सुबह 11 बजे के करीब पाबौ चौकी को सूचना मिली कि पाबौ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरसूड़ी में एक अल्टो कार जिसकी संख्या UK12C7690 है अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी है।

उन्होंने बताया सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त कार में सवार दो व्यक्तियों व एक बालक को सकुशल रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि जिसके बाद तीनों ही घायलों को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ लाया गया। जहां पर घायलों का उपचार स्वास्थ्य टीम द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि घायलों में संतोष खनक्रियाल पुत्र सत्य प्रसाद, अनुराग पुत्र कैलाश व अर्जुन पुत्र अनुसूया है जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में किया जा रहा है। रेस्क्यू टीम में रविंद्र भट्ट,केसर सिंह चौहान, बारू दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here