रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ ख़बरसार) जंगल में हरा चारा लेने गयी महिला पर भालू ने हमला कर दिया। गंभीर हालत में निजी वाहन से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ भर्ती कराया गया । पाबौ ब्लॉक के ग्राम सभा ढिकवाली चौडी निवासी संतोषी देवी 35 वर्षीय पत्नी मनोज नेगी आज सुबह गांव से दो सो मीटर दूर जंगल में चारा लेने गयी थी । उनके साथ गांव के कुछ और लोग भी थे। तभी भालू ने उन पर हमला कर दिया। पंजों के वार से उनके दोनों हाथ लहूलुहान हो गया। उन्होंने बचाव के लिए आवाजें लगाई, जिसके बाद भालू भाग गया। किसी तरह महिला ने अपनी जान बचाई और घायलावस्था में घर पहुँची। घटना से क्षेत्र के ग्रामीण में भय का माहोल पैदा हो गया है जिला पंचायत सदस्य आशुतोष पोखरियाल,क्षेत्र पंचायत धनवीर सिंह नेगी,संदीप कोठियाल,पिंटू ने क्षेत्र में जगली जानवरों से वन विभाग से निजात दिलाने की मांग की है।