रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/पैठाणी(पहाड़ ख़बरसार)इस वक्त पौड़ी गढ़वाल के थाना पैठाणी क्षेत्र से बहुत ही बुरी खबर आ रही है
जिला पंचायत सदस्य प्रियंका रावत ने द्वारा आज पल्ली गांव के युवक रविवार के दिन छुट्टी का लुफ्त उठाने तारा कुंड गए थे इन दोनों बरसात के कारण तारा कुंड में तालाब में अत्यधिक पानी भरा हुआ है गहराई का अंदाजा न होने के कारण यह दो बालक दलदल में पैर फंसने के कारण तालाब में डूब गए जिसके पश्चात फिर ग्रामीणों के द्वारा अभी-अभी दोनों का शव निकालकर गांव में लाया गया है मौके पर पैठाणी थाना इंचार्ज पहुंच गए हैं आगे की कार्रवाई चल रही है …
बताया जा रहा है कि दोनों की पहचान सुब्रत नेगी पुत्र सोहन सिंह नेगी व रविन्द्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी ग्राम पल्ली के रुप में हुई है।