रिपोर्ट/मुकेश बछेती
सतपुली(पहाड़ ख़बरसार) तहसील चौबट्टाखाल के अंतर्गत ग्राम के कंडुली कि सरहद पर जंगलों में लगी आग में झुलसने से दो युवकों की मौत हो गयी ।
राजस्व उपनिरीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम ग्राम कंडुली, पट्टी तलाई के सरहद पर जंगलों में आग लग गयी । जहां झुलसने से कुलदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय दीनदयाल नौटियाल, उम्र 28 वर्ष, ग्राम कंडुली, पट्टी तलाई की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 21 वर्षीय विकास पुत्र महिपाल सिंह, ग्राम सेडियाखाल, पट्टी तलाई झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे 108 के माध्यम से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखडा लाया गया। जहां गंभीरता को देखते हुए संयुक्त चिकित्सालय सतपुली रेफर किया गया । सतपुली पहुंचते ही डॉक्टरों ने कुलदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया ।
जिसके बाद पंचनामा कर दोनों का संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया ।