रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)
राजस्व पुलिस ने दुष्कर्म व पोक्सो तथा जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
पौड़ी तहसील के अंतर्गत राजस्व क्षेत्र के गांव की नाबालिक लड़की से दुष्कर्म के आरोप में पेसे से एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक दीपक देवरानी ने बताया कि विकासखंड कोट के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की के पिता ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी पुत्री को एक व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है आरोप है कि आरोपी ने उनकी पुत्री के साथ जबरन शारीरिक शोषण करने के साथ ही किसी को ना बताने का दबाव देते हुए जान से मारने की धमकी दी है राजस्व उपनिरीक्षक देवरानी ने बताया कि नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर आरोपी महेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसको की कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।