रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)प्रदेश को सबसे अधिक राजस्व देने वाला विभाग एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। हम बात कर रहे हैं आबकारी विभाग पौड़ी की, जिस पर यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गरुड़ चट्टी पर नियमों को ताक पर रखकर अवैध शराब का ठेका खोलने का आरोप लगा है। जिसके मद्देनजर आज गरुड़चट्टी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की।
ग्रामीण चंद्र भूषण शर्मा ने बताया कि आबकारी अधिकारी पौड़ी द्वारा रतापानी में स्वीकृत अंग्रेजी शराब की दुकान को वहां की बजाय गरुड़चट्टी पर खोल दिया है। जबकि इस संबंध में कोर्ट में भी एक याचिका दाखिल की गई थी जिसमें कोर्ट ने आबकारी विभाग को गरुड़चट्टी से शराब के ठेके को हटाने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा कि आदेशों के विपरीत अब तक गरुड़ चट्टी में शराब का ठेका चल रहा है जो सीधे-सीधे कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है उन्होंने कहां की इसी के मद्देनजर आज उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात कर इस पूरे मामले से उन्हें अवगत कराया है और जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में दो-तीन दिन के भीतर कार्रवाई करने का आश्वासन उन्हें दिया गया है इस पूरे मामले में जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है उन्होंने कहा कि आबकारी अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेशों की अवहेलना को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।