भाजपा विधायक के पुत्र व विधायक प्रतिनिधि के साथ भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

0
103

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)उत्तराखंड सरकार से बैर नहीं, जिला पंचायत पौड़ी के भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं के नारे को लेकर भाजपा के ही जिला पंचायत सदस्य थैर गौरव रावत व यम्केश्वर विधायक के पुत्र व जिला पंचायत सदस्य चांदपुर व यमकेश्वर विधायक रेनु बिष्ठ के पुत्र व विधायक प्रतिनिधि अमन बिष्ट ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है। हालांकि दोनों का कहना है कि प्रदेश सरकार तो बहुत बेहतर काम ढंग से काम कर रही है मगर भाजपा के ही कुछ जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार में डूबे हुए है और लगातार भ्रष्टाचार को पनाह देने का काम कर रहे हैं। पिछले दिनों जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत ने जिला पंचायत पौड़ी पर गंभीर आरोप लगाए थे और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पौड़ी जिला पंचायत में पनप रहे भ्रष्टाचार को रोकने को लेकर ज्ञापन दिया था

जिसपर पलटवार करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी शांति देवी ने 34 जिला पंचायत सदस्यों के साथ उन आरोपों को निराधार बताते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया था। अब इस पूरे मामले में भाजपा के दो जिला पंचायत सदस्य व अन्य भाजपा के अन्य जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य मिलकर आमने-सामने हो गए हैं। एक और भाजपा की जिला पंचायत सदस्य द्वारा रक्त कानून का उल्लंघन का आरोप अन्य जिला पंचायत सदस्य में लगाया जा रहा है और निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। इस पूरे मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी का साफ कहना है कि जो भी आरोप जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत द्वारा लगाए जा रहे हैं यह निराधार है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में जो भी निर्णय या प्रस्ताव पारित किए गए हैं वे सर्व सहमति से पारित किए गए हैं। अध्यक्ष ने कहा कि गौरव रावत द्वारा केवल दबाव की राजनीति करने का काम किया जा रहा है जिससे वे भलीभांति अवगत हो चुकी है और उनके द्वारा 34 जिला पंचायत सदस्य की सहमति से समर्थन पत्र मुख्यमंत्री को भेजा जा चुका है और मुख्यमंत्री ही अब इसमें निर्णय लेते हैं कि कौन सही है और कौन गलत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here