रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी/सतपुली(पहाड़ ख़बरसार) विकासखंड कल्जीखल के अंतर्गत सांगुड़ा बिलखेत से रविवार सुबह मां भुवनेश्वरी की देव डोली आदिशक्ति मां भुनेश्वरी मंदिर पूजा सेवा समिति के तत्वाधान में मंदिर परिसर से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार निकली ।
मां भुनेश्वरी देव डोली के सतपुली पहुंचने पर स्थानीय व्यापारियों व नगर वासियों ने देव ढोली का भव्य स्वागत किया। जिसके बाद डोली के साथ नगर में भ्रमण किया गया। इस दौरान भक्तों ने मां भुनेश्वरी के नारों से नगर को गुंजायमान कर दिया । वही उत्तराखंडी पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल, दमाऊ, मसकबीन की थाप पर नगर भ्रमण के दौरान भक्त झूमते रहे ।
मंदिर के पुजारी आचार्य नागेंद्र मोहन सेलवाल ने बताया कि मां भुनेश्वरी की देव डोली पहली बार गंगा स्नान के लिए विभिन्न बाजारों सतपुली, गुमखाल, दुगड्डा, कोटद्वार से होकर हरिद्वार गंगा स्नान के बाद सोमवार को मंदिर में पहुंचेगी वही सतपुली में भक्तों का उत्साह देखते हुए प्रतिवर्ष इस देव डोली यात्रा को चलाया जायेगा।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, कोषाध्यक्ष सुनील डंडरियाल, सत्यनारायण वेदी, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर प्रेम सिंह रावत, सुरजन रौतेला, चंद्रमोहन सिंह, वेद प्रकाश वर्मा, बृजमोहन सिंह, गीता रावत, किरण रौतेला, इन्दु जुयाल सहित महिला मंगल दल के सदस्य हवाई स्थानीय नगरवासी एवं व्यापारी उपस्थित रहे ।