रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ी(पहाड़ ख़बरसार)पीएम मोदी द्वारा आज छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा कर एग्जाम के तनाव से निपटने के मंत्र दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के सातवें संस्करण में प्रधानमंत्री द्वारा प्रगति मैदान से विद्यार्थियों को संबोधित किया गया।
इस मौके आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी के जरिए पौडी के राजकीय इंटर कॉलेज में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी द्वारा भी देखा गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश डोभाल के साथ ही विद्यालय के छात्रों तथा अभिभावकों की भी मौजूदगी रही। इस मौके पर विधायक पोरी ने छात्रों से कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा दी गई सिख से प्रेरणा लेने की भी अपील की।