रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पाबौ(पहाड़ ख़बरसार)बीते दिनों पाबौ के खूंडेश्वर मैदान में संपन्न हुए राज्य स्तरीय स्वर्गीय प्रताप सिंह व शहीद विपिन गुसाईं फुटबॉल टूर्नामेंट में गोल्डन बूट से ऋषभ नेगी को सम्मानित किया गया, जो अपने आप में उनके व उनके परिवार के लिए खुशी का क्षण है। 14 वर्षीय ऋषभ ने फुटबॉल में अपने खेल के समर्पण को दिखाते हुए इस मुकाम को हासिल किया। ऋषभ पाबौ में आयोजित हुए फुटबाल प्रतियोगिता में दिग्विजय क्लब कठुली के साथ मैदान में खेलने के लिए उतरे थे, हालांकि उनकी टीम का सफर ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई, मगर ऋषभ के खेल को देखते हुए उन्हें गोल्डन बूट से नवाजा गया। सामाजिक कार्यकर्ता भरत रावत ने बताया की ऋषभ ने अपने इस मंच का बेहतरीन प्रयोग करते हुए अपनी प्रतिभा से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ऋषभ में फ़ुटबॉल के प्रति समर्पण दिखाई पड़ता है और यह समर्पण निश्चित तौर से उन्हें आगे की ओर ले जाएगा। भरत ने कहा की गोल्डन बूट से नवाजा जाना ऋषभ के लिए प्रेरणा का काम करेगा और निश्चित तौर से वे भविष्य में भी क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करते हुए जरूर दिखाई पड़ेंगे। ऋषभ के परिजन भी उनकी इस उपलब्धि से गदगद है उनके पिता राजपाल नेगी ने बताया कि ऋषभ 6 साल से ही फुटबॉल की प्रति अपनी रुचि रखने लगे थे जैसे-जैसे ऋषभ की उम्र बढ़ती गई उनकी रुचि और गहरी होती गई। उन्होंने कहा कि जिस तरह का मंच उन्हें पाबौ में मिला है उन्हें उम्मीद है कि आगे भी भविष्य में वे ऐसे मंचों का सदुपयोग करते हुए आगे चलकर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।