सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देश पर 8 से सहकारिता कर्मचारियों को निबंधक सहकारिता आलोक कुमार पांडेय ने जारी किए नियुक्ति पत्र

0
81

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

देहरादून(पहाड़ ख़बरसार)
सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक में सहकारिता की आला अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जो भी विभाग में मृतक आश्रित है उन्हें उनकी योग्यता अनुसार तुरंत नियुक्ति दी जाए, इसी के क्रम में निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड श्री आलोक कुमार पांडेय ने आज शुक्रवार को सहकारिता विभाग के 8 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र दे दिया।

उधमसिंहनगर जनपद में स्वर्गीय श्री अशोक कुमार वर्मा के आश्रित श्री यश वर्मा को वर्ग 3 लिपिक कैशियर में उधम सिंह नगर डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड रुद्रपुर में, अल्मोड़ा के स्वर्गीय राजेंद्र लाल के आश्रित श्री सतीश चंद्र को वर्ग 4 सहयोगी गार्ड जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा, नैनीताल की स्वर्गीय मुन्ना सिंह के आश्रित सुनीता देवी को वर्ग 4 सहयोगी गार्ड में नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड हल्द्वानी में, पौड़ी गढ़वाल के स्वर्गीय श्री प्रकाश सिंह नेगी के आश्रित विकास नेगी को सहयोगी पद पर कार्यालय जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी के स्वर्गीय प्यार सिंह चौहान के आश्रित श्री नितेंद्र चौहान को कनिष्ठ सहायक कार्यालय जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां उत्तरकाशी, चमोली के श्री प्रमोद कुमार वर्मा के आश्रित श्री अमित कुमार वर्मा को कनिष्ठ सहायक कार्यालय जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां चमोली, पौड़ी गढ़वाल के स्वर्गीय श्री महेंद्र सिंह नेगी के आश्रित मयंक नेगी को समिति कैडर सचिव जनपद पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा के स्वर्गीय श्री पंकज भगत की आश्रित श्रीमती निर्मला भगत को समिति कैडर सचिव जनपद अल्मोड़ा को निबंधक सहकारिता श्री आलोक कुमार पांडेय ने नियुक्ति पत्र जारी किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here