*होली के मद्देनजर जनपद पुलिस ने कोटद्वार-दुगड्डा-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलाया सघन चेकिंग अभियान,1 दर्जन से अधिक वाहनों के कटे चालन*

0
111

रिपोर्ट/मुकेश बछेती

पौड़ी/कोटद्वार/दुगड्डा(पहाड़ ख़बरसार)एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद पौड़ी में होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन को संघन चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके मध्यनजर आज कोटद्वार-दुगड्डा-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के मध्यनजर पुलिस द्वारा कोटद्वार से पौड़ी की ओर जा रहे वाहनों की चेकिंग कर ऐसे वाहनों का चालन किया गया, जो परिवहन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए। चौकी प्रभारी दुगड्डा सूरत शर्मा ने बताया कि पुलिस कप्तान से मिले दिशा निर्देशों के बाद उनकी टीम द्वारा कोटद्वार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के मद्देनजर 1 दर्जन से अधिक का दुपहिया वाहनों के चालन परिवहन नियमों का उल्लंघन करने पर किए गए। इसके साथ ही होली के मद्देनजर ऐसी वहनों को बैरंग वापस लौट दिया गया,जिसके चालक मदिरा का सेवन करके ड्राइविंग करते हुए पाए गए। उन्होंने बताया पुलिस कप्तान से मिले निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। जिससे होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सकेगा। इस दौरान पुलिस टीम में संतराम चौहान, राकेश राणा, सुरेंद्र, सुजीत मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here